टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. दुनिया की नजरें 24 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान पर टिकी हुई है. मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारत वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से बहुत आगे हैं. 2007 में पाकिस्तान को मात देकर भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था. साल 2012 में सुपर 8 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा था. साल 2014 में सुपर 10 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत से कभी पाकिस्तान ने जीता नहीं है. रिकॉर्ड दर्शा रही है कि पाकिस्तान को एक बार फिर से मुंह की खानी पड़ेगी. मैच से ठीक एक दिन पहल शनिवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस वार्ता कर मैच के तैयारियों को लेकर जानकारियां साझा कीं. देखें वीडियो.