रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप में इतिहास रच दिया. पाकिस्तान ने पहली बार विश्व कप में भारत को हराया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने इतिहास बदल दिया है. पाक टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 68 जबकि मोहम्मद रिजवान ने 79 रनों की धांसू पारी खेली. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज गेंदबाज एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने अकेले दम पर अपनी टीम को भारत के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में कोई विकेट गंवाए बिना लक्ष्य हासिल कर लिया. इस हार के साथ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपराजेय रहने का भारत का रिकॉर्ड टूट गया है. देखें वीडियो.
Pakistan cricket team started their T-20 World Cup match with a blockbuster win against India. Pakistan ended their Indian World Cup jinx. The first loss for India in a World Cup match against Pakistan. Things just didn't go according to plan for Virat Kohli's side as they were thrashed by the Men in Green by 10-wickets in a one-sided encounter. Watch the video to know more.