टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को लगातार कल दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार गयी. टीम इंडिया का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि जिन खिलाडियों से सबसे ज्यादा उम्मीद थी, उन्होंने ही सबसे ज्यादा निराश किया. लगातार दूसरी बड़ी हार के बाद कई सवाल टीम इंडिया के सामने खड़े हो गए हैं. जिस टीम के कोच रवि शास्त्री हैं, मेंटर महेंद्र सिंह धोनी, कैप्टन विराट कोहली और वाईस कैप्टन रोहित शर्मा हैं, उस टीम की ऐसी हालत ने क्रिकेट फैंस को निराश कर दिया. एक बड़ा सवाल ये भी है कि क्या रोहित शर्मा को नीचे खिलाना टीम इंडिया को भारी पड़ गया? देखें क्या बोले पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर.