भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर T20 विश्व कप अपने नाम कर लिया. इसकी खुशी हर भारतीय को हो रही है. विश्वकप की जीत के साथ ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में जमकर आतिशबाजी हुई. हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर उतरे और जश्न मनाने लगे. जयपुर में रविवार रात दीवाली जैसा नजारा दिखा.
जयपुर में आधी रात को क्रिकेट के चाहने वालों ने सड़कों पर जश्न मनाया. जैसे ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी, लोग घरों से निकल आए. जयपुर के वैशालीनगर में हर कोई बीच सड़क हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ा. लोग पूरी रात गाड़ियों में जश्न मनाते दिखाई दिए.
वहीं ढ़ोल नगाड़ों पर लोगों ने बीच सड़क पर धमाल मचाया. क्रिकेट के दीवानों ने आतिशबाजी की तो नजारा दीवाली जैसा दिखा. हर कोई एक दूसरे को बधाइयां देकर जश्न में डूबा नजर आया.
वैशालीनगर में जैसे ही युवा हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर दौड़े तो इस दौरान भारी जाम लग गया. ढोल नगाड़ों पर लोगों ने धमाल मचाया. इस दौरान पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया और लोगों को खदेड़ा, मगर जीत के जश्न में डूबे लोग फिर भी नहीं माने.