scorecardresearch
 

लखनऊ की सड़कों पर मना T20 World Cup जीत का जश्न... आतिशबाजी कर मचाया धमाल

भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर T20 विश्व कप अपने नाम कर लिया. इसकी खुशी हर भारतीय को हो रही है. विश्वकप की जीत के साथ ही लखनऊ में जमकर आतिशबाजी हुई. बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतरे और जश्न मनाने लगे. शहर में इस रात दीवाली जैसा नजारा दिखा.

Advertisement
X
लखनऊ में क्रिकेट प्रेमियों ने मनाया जश्न.
लखनऊ में क्रिकेट प्रेमियों ने मनाया जश्न.

भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके बाद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसी के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर देर रात जमकर जश्न मनाया गया, साथ ही आतिशबाजी भी की गई.

Advertisement

लखनऊ के हजरतगंज के अटल चौराहे पर जनसैलाब उमड़ आया. लोग एकत्रित होकर भारी संख्या में जश्न मनाने पहुंचे. आतिशबाजी कर धमाल मचाया. हालांकि इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा. इधर 1090 चौराहे पर भी भारी भीड़ सड़क पर देखने को मिली, जिसके चलते ट्रैफिक जाम हो गया.

india vs south africa final, team india won t20 world cup 2024

यह भी पढ़ें: IND vs SA Final Highlights, T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव का कैच... बुमराह-पंड्या-अर्शदीप का ओवर, "IND vs SA Final Highlights, T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव का कैच... बुमराह-पंड्या-अर्शदीप का ओवर, वो 5 मौके जब भारतीय टीम ने पलट दी फाइनल की बाजी

क्रिकेट प्रेमियों ने डांस किया. एक व्यक्ति भारतीय क्रिकेटर की तरह कपड़ों में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था. लखनऊ के चौक में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली. हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक साथ भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने की खुशी मनाई. बच्चियां हाथों में झंडा लेकर लहराते हुए दिखाई दीं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट के माध्यम से भारत की शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनने की बधाई दी. 

भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ड कप जीता है. भारतीय टीम ने 176 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा साउथ अफ्रीका की टीम कर भी रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित कर दिया और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement