scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

Aus Open, Nick Kyrgios: Corona को मात देने के बाद प्रैक्टिस पर लौटा प्लेयर, गर्लफ्रेंड को किया KISS

NICK KYRGIOS
  • 1/8

ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत होने को है और अब मेन ड्रॉ में खिलाड़ियों का उतरना जारी है. ऑस्ट्रेलिया के ही टेनिस प्लेयर NICK KYRGIOS भी अपनी घरेलू धरती पर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को तैयार हैं. कोरोना को मात देने के बाद NICK KYRGIOS प्रैक्टिस करने कोर्ट पर लौटे हैं, जहां वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दिखे.

aus open
  • 2/8

26 साल के NICK KYRGIOS को हाल ही में कोरोना वायरस हो गया था, लेकिन अब रिकवर होने के बाद वह ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के मिशन पर जुट गए हैं. 

Costeen Hatzi
  • 3/8

मेलबर्न में प्रैक्टिस के दौरान वह अपनी गर्लफ्रेंड Costeen Hatzi के साथ नज़र आए. टेनिस कोर्ट में प्रैक्टिस के दौरान ब्रेक के वक्त टेनिस स्टार ने अपनी गर्लफ्रेंड को किस भी किया. 
 

Advertisement
NICK KYRGIOS aus open
  • 4/8

NICK KYRGIOS ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. एक तस्वीर में वह अपनी गर्लफ्रेंड को किस करते नज़र आए तो दूसरी तस्वीर में कैमरे के लिए मस्ती भरे पोज़ दे रहे हैं. 

NICK KYRGIOS girlfriend
  • 5/8

बता दें कि NICK KYRGIOS ने इसी साल की शुरुआत में अपने इस रिलेशनशिप का खुलासा किया है. 21 साल की Costeen Hatzi एक ब्लॉगर हैं, जो सिडनी में ही रहती हैं. 

mirror selfie
  • 6/8

दोनों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल होती रहती हैं, जहां उन्होंने कई सेल्फी और बाथरूम से मिरर सेल्फी भी पोस्ट की थी. 

Nick Kyrgios
  • 7/8

ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत से पहले NICK KYRGIOS को कोरोना वायरस हो गया था. जिसकी वजह से कुछ दिनों के लिए आइसोलेशन में रहे, लेकिन अब ठीक होने के बाद उन्होंने कोर्ट में वापसी की है. NICK KYRGIOS का पहला मैच ब्रिटिश खिलाड़ी से होना है. 

Nick Kyrgios girlfriend Costeen Hatzi
  • 8/8

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement