टेनिस ग्रैंड स्लैम विम्बलडन की पूर्व फाइनलिस्ट युजिनी बुकार्ड (Eugenie Bouchard) किसी मॉडल से कम नहीं हैं. एक तरफ जहां इंग्लैंड में ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट बिम्बलडन चल रहा है, तो दूसरी तरफ बुकार्ड समुद्र किनारे जलवा बिखेर रही हैं.
एक जुलाई को कनाडा डे मनाया गया. इसी के जश्न में इन दिनों बुकार्ड रेड बिकिनी में समुद्र किनारे जश्न मनाती नजर आईं. उन्होंने यह फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसके बाद फैन्स के बीच फोटोज जमकर वायरल हुईं.
बुकार्ड ने इंस्टाग्राम पर रेड बिकिनी वाले तीन फोटोज शेयर किए. साथ ही कैप्शन में लिखा- हैप्पी कनाडा डे. बता दें कि बुकार्ड के इंस्टाग्राम पर 23 लाख फॉलोअर्स हैं. उनके फोटोज पर भी तीन दिन में 84 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके.
28 साल की युजिनी बुकार्ड हाल ही में चोटिल हो गई थीं. उन्होंने जून 2021 में कंधे की सर्जरी कराई थी. तभी से वह खेल से थोड़ी दूर हैं. मगर युजिनी बुकार्ड ग्लैमर की दुनिया से जरा भी दूर नहीं हुईं और लगातार अपडेट रहती हैं.
पिछले नौ साल में यह दूसरी बार है, जब बुकार्ड विम्बलडन में नहीं खेल रही हैं. कनाडाई स्टार बुकार्ड ने 2014 में विम्बलडन फाइनल खेला था. तब उन्हें हार झेलनी पड़ी थी और पेट्रा क्विटोवा ने जीत दर्ज की थी.
बुकार्ड की वर्ल्ड रैंकिंग में बेस्ट स्थान पांचवां रहा है. फिलहाल उनकी रैंकिंग काफी नीचे गिर चुकी है. बुकार्ड ने 2009 में खेलना शुरू किया था. वह किसी भी ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेलने वाली पहली कनाडाई प्लेयर भी बनी थीं.
इस बार पॉइंट्स टेबल के बगैर विम्बलडन में एंट्री मिलने के कारण बुकार्ड ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. उन्होंने अपने बयान में भी कहा कि बगैर किसी रैंकिंग के एंट्री करना उचित नहीं है. बुकार्ड ने कहा कि वह विम्बलडन में नहीं खेलकर निराश भी हैं.