scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

AUS Open: 19 साल की Emma Raducanu लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम जीतने उतरेंगी, 28 साल की स्टिफंस से मुकाबला

Emma Raducanu Photos
  • 1/8

साल का पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन सोमवार (17 जनवरी) से शुरू हो गया है. इंग्लैंड की स्टार प्लेयर Emma Raducanu अपना पहला मैच खेलने के लिए मंगलवार को कोर्ट में उतरेंगी. वे लगातार अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी. उन्होंने पिछले साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन अपने नाम किया था.

Emma Raducanu in AUS Open
  • 2/8

19 साल की Emma Raducanu ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से ठीक हुए वॉर्मअप इवेंट में शामिल नहीं हुई थीं. वे डायरेक्ट टूर्नामेंट के ड्रॉ मुकाबलों में ही उतर रही हैं. Raducanu ने कहा था कि आइसोलेशन के बाद उनमें अब वॉर्मअप की ताकत नहीं बची.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Emma (@emmaraducanu)

Emma Raducanu News
  • 3/8

हाल ही में Emma Raducanu कोरोना संक्रमित भी हुई थीं. इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में जाना पड़ा था. कोरोना पॉजिटिव के बाद उन्होंने मुबादाला वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप से भी नाम वापस ले लिया था.

Advertisement
Emma Raducanu Pics
  • 4/8

आइसोलेशन के बाद अब Emma Raducanu सीधे ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट ही खेलेंगी. Emma Raducanu दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में उतरेंगी और अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतना चाहेंगी.

Emma Raducanu in England
  • 5/8

ब्रिटेन की Emma Raducanu ने पिछले साल ही यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया था. यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम रहा था. यूएस ओपन के फाइनल में Emma Raducanu ने कनाडा की Leylah Fernandez को 6–4, 6–3 से हराया था.

Emma Raducanu Updates
  • 6/8

Emma Raducanu का जन्म 13 November 2002 को कनाडा के टोरंटो में हुआ था. उन्होंने ब्रिटेन के लिए टेनिस में करियर शुरू किया. उन्होंने अपना पहला WTA डेब्यू मैच 2021 में ही खेला था. उनकी WTA वर्ल्ड रैंकिंग में हाइएस्ट रैंकिंग 18 रही है.

English Tennis Player Emma Raducanu
  • 7/8

44 साल में Emma Raducanu कोई भी ग्रैंड स्लैम जीतने वाली इंग्लैंड की पहली महिला टेनिस प्लेयर भी हैं. पिछले साल विम्बलडन में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करते हुए वे चौथे राउंड तक पहुंची थीं. इसके बाद पहली ही बार में डेब्यू करते हुए यूएस ओपन सिंगल्स खिताब भी जीत लिया था.

Emma Raducanu in Australian Open
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement