scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

Ounce Jebur French Open ओन्स जेब्युर का शानदार खेल जारी... अमेरिकी प्लेयर को हरा क्वार्टर फाइनल में ली एंट्री

ओन्स जेब्युर
  • 1/8

फ्रेंच ओपन टेनिस 2023 में शानदार मुकाबलों का दौर जारी है. सातवीं वरीयता प्राप्त ट्यूनीशिया की ओन्सस जेब्युर ने भी महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. ओन्स ने प्री-क्वार्टरफाइनल मैच में अमेरिका की गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बर्नाडा पेरा को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से मात दी.

ओन्स जेब्युर
  • 2/8

इस मुकाबले में ओन्स जेब्युर ने अमेरिकी प्लेयर को वापसी का कोई खास मौका नहीं दिया. पूरे मैच के दौरान जेब्युर ने 8 बार पेरा की सर्विस तोड़ी. जेब्युर ने 16 में से 15 अंक पेरा की दूसरी सर्विस पर बनाए.
 

ओन्स जेब्युर
  • 3/8

जेब्युर को भी अपनी सर्विस पर संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वह 12 ब्रेक प्वाइंट में से 8 को बचाने में सफल रहीं. इस बीच उन्होंने पेरा की 33 सहज गलतियों का भी फायदा उठाया. ओन्स जेब्युर पहली बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं. क्वार्टर फाइनल में ओन्स का सामना 14वीं सीड ब्राजील की बीआट्रीज हडाड मया (Beatriz Haddad Maia) से होगा. 

Advertisement
ओन्स जेब्युर
  • 4/8

ओन्स जेब्युर ने पिछले साल विम्बलडन चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना ने हरा दिया था. फाइनल में पहुंचने के साथ ही जेब्युर ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली ट्यूनीशियाई, पहली अरब और पहली अफ्रीकी महिला बन गई थीं.

ओन्स जेब्युर
  • 5/8

फरवरी 2020 में टॉप-50 में पहुंचने के बाद से ओन्स जेब्युर अपने देश और क्षेत्र के लिए रिकॉर्ड बना रही है. जेब्युर से पहले डब्ल्यूटीए रैंकिंग के शीर्ष 100 में पहुंचने वाली एकमात्र ट्यूनीशियाई सेलिमा स्फार थीं, जो जुलाई 2001 में 75वें नंबर पर पहुंची थीं.

एलिना स्वितोलिना
  • 6/8

उधर यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने नौवें नंबर की दारिया कसात्किना को 6-4, 7-6 से हराकर महिला एकल के अंतिम आठ में जगह बनाई. स्वितोलिना ने मैच के बाद रूस की विरोधी से हाथ नहीं मिलाया और इसकी जगह 'थंब्स अप' किया. दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण स्वितोलिना ने ऐसा किया.

मुचोवा
  • 7/8

अनास्तिासिया पाव्ल्युचेनकोवा और केरोलिना मुचोवा भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं. पाव्ल्युचेनकोवा ने 28वीं वरीय एलिस मर्टेन्स को 3-6, 7-6, 6-3 से हराया जबकि मुचोवा ने एलिना अवानेस्यान को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी.
 

ओन्स जेब्युर
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

Advertisement
Advertisement