scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

यूएस ओपन से पहले बुरी खबर, जापानी टेनिस स्टार निशिकोरी को हुआ कोरोना

Kei Nishikori
  • 1/5

जापानी टेनिस स्टार केई निशिकोरी को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन से ठीक पहले कोरोना हो गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद निशिकोरी ने वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से नाम वापस ले लिया है.

Kei Nishikori
  • 2/5

यह टूर्नामेंट अगले सप्ताह शुरू होने वाला है. बीबीसी स्पोर्ट्स ने निशिकोरी के हवाले से लिखा है, 'अभी मैं फ्लोरिडा में हूं. 
यहां मैंने कोरोना टेस्ट कराया.' 

Kei Nishikori
  • 3/5

जापानी टेनिस स्टार केई निशिकोरी ने अपने बयान में कहा,' मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.' साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन से ठीक पहले यह उनके लिए बड़ा झटका है.

Advertisement
Kei Nishikori
  • 4/5


निशिकोरी ने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को कोरोना से पीड़ित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

Kei Nishikori
  • 5/5

अमेरिकी नियमों के मुताबिक जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन्हें खुद को 10 दिनों के लिए आइसोलेट करना होता है.

Advertisement
Advertisement