scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

Jessica Pegula: एक खिताब जीतकर भी सबसे अमीर है ये प्लेयर, पिता ने दी थी ट्रंप को टक्कर

Jessica Pegula
  • 1/9

कोरोना काल के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत होने जा रही है. दुनियाभर के टेनिस स्टार इस महामुकाबले में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच अमेरिका के एक महिला टेनिस स्टार की काफी चर्चा है, जिन्हें दुनिया की सबसे अमीर टेनिस प्लेयर माना जाता है. 27 साल की Jessica Pegula, वह भी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ही हैं. 

Jessica Pegula tennis
  • 2/9

Jessica Pegula ने अभी तक अपने करियर में सिर्फ एक ही खिताब जीता है, इसके अलावा किसी भी बड़े ग्रैंडस्लैम में वह तीसरे राउंड से आगे नहीं जा पाई हैं. इसके बावजूद उनकी गिनती दुनिया की सबसे अमीर टेनिस प्लेयर के तौर पर की जाती है. 

Jessica Pegula USA
  • 3/9

Jessica Pegula अमेरिकन बिजनेसमैन Terry Pegula की बेटी हैं. जिनकी नेटवर्थ 3.6 बिलियन पाउंड की है. ऐसे में वह अपने पिता की वारिस हैं, इसलिए Jessica Pegula की नेटवर्थ को उसी के तौर पर देखा जाता है. 

Advertisement
Terry Pegula
  • 4/9

Terry Pegula ने साल 2014 में NFL के Buffalo Bills को खरीदा था. खास बात ये है कि इसके लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बोली लगाई थी, लेकिन बाजी टेरी पेगुला ने ही मारी थी. 

Jessica Pegula instagram
  • 5/9

Jessica Pegula को पिछले कुछ वक्त में काफी एंजरी हुई हैं, ऐसे में वो इसके बाद भी कोर्ट में वापसी की कोशिश में लगी रहती हैं. Jessica Pegula का कहना है कि वह अपनी अलग पहचान भी बनाना चाहती हैं. 

Jessica Pegula Australian open
  • 6/9

Jessica Pegula के पिता भी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में एंट्री ले चुके हैं. उन्होंने पेगुला स्पोर्ट्स एंड एंटरनेटमेंट की शुरुआत की है, जहां Jessica Pegula की मां सीईओ हैं. Jessica Pegula के बाद अपने स्पेशल याट भी हैं, जिनपर वह छुट्टियां मनाती हुई नज़र आती रही हैं.

Jessica Pegula america
  • 7/9

Jessica Pegula का परिवार अमेरिका के फ्लोरिडा में रहता है, जहां उनका करीब 2.5 मिलियन पाउंड की कीमत से बना हुआ घर है. जिसमें पांच से अधिक बेडरुम हैं.

Jessica Pegula photos
  • 8/9

Jessica Pegula इस वक्त महिला टेनिस की रैंकिंग में 18वें नंबर पर है, उनके इस वक्त 2650 प्वाइंट हैं. जबकि नंबर एक पर ए. बार्टी हैं, जिनके 7582 प्वाइंट हैं.

Jessica Pegula images
  • 9/9

Jessica Pegula लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी टेनिस से जुड़ी और छुट्टियों की तस्वीरें साझा करती रहती हैं. Jessica Pegula ने कुछ वक्त पहले ही टेनिस प्लेयर डेविड विट से शादी की थी.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement