22 साल की चौथी वरीय जापान की नाओमी ओसाका ने अमेरिकी ओपन का खिताब जीत लिया है. उन्होंने महिला सिंगल्स फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को तीन सेट तक चले मुकाबले में 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी.
Another one.@naomiosaka wins her second #USOpen title, defeating Azarenka, 1-6, 6-3, 6-3. pic.twitter.com/wNR3iOSRtF
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
इसके साथ ही ओसाका ने तीन साल में दूसरी बार अमेरिकी ओपन पर कब्जा किया. ओसाका का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. वह 2018 और इस बार 2020 में अमेरिकी ओपन विजेता बनीं, जबकि 2019 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम चैंम्पियन रही थीं.
2018 US Open 🏆
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
2019 @AustralianOpen 🏆
2020 US Open 🏆
Welcome to the 3️⃣-Slam club, @naomiosaka! pic.twitter.com/jc8kJtLBXC
आर्थर ऐश स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला एक घंटे 53 मिनट तक चला. ओसाका ने पहला सेट गंवाने के बाद जबर्दस्त वापसी की. उन्होंने लगातार 11वां मैच जीता, जबकि इस हार के साथ अजारेंका का विजय अभियान 11 जीत के बाद थम गया.
2018 🤝 2020 pic.twitter.com/kW8RiMZecb
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
अजारेंका और ओसाका के बीच वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन का फाइनल भी खेला जाना था, लेकिन जापानी खिलाड़ी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तब खिताबी मुकाबले से हट गई थीं.