scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

जापानी गर्ल ओसाका बनीं चैम्पियन, तीन साल में जीता दूसरा US Open टाइटल

Naomi Osaka
  • 1/5

22 साल की चौथी वरीय जापान की नाओमी ओसाका ने अमेरिकी ओपन का खिताब जीत लिया है. उन्होंने महिला सिंगल्स फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को तीन सेट तक चले मुकाबले में 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी. 

Naomi Osaka
  • 2/5

इसके साथ ही ओसाका ने तीन साल में दूसरी बार अमेरिकी ओपन पर कब्जा किया. ओसाका का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. वह 2018 और इस बार 2020 में अमेरिकी ओपन विजेता बनीं, जबकि 2019 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम चैंम्पियन रही थीं.  

Naomi Osaka
  • 3/5

आर्थर ऐश स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला एक घंटे 53 मिनट तक चला. ओसाका ने  पहला सेट गंवाने के बाद जबर्दस्त वापसी की. उन्होंने लगातार 11वां मैच जीता, जबकि इस हार के साथ अजारेंका का विजय अभियान 11 जीत के बाद थम गया. 

Advertisement
Naomi Osaka
  • 4/5

अजारेंका और ओसाका के बीच वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन का फाइनल भी खेला जाना था, लेकिन जापानी खिलाड़ी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तब खिताबी मुकाबले से हट गई थीं.

Naomi Osaka
  • 5/5

ओसोका अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी को 7-6(1), 3-6, 6-3 से मात देकर फाइनल में पहुंची थीं, जबकि अजारेंका ने सेरेना का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब का सपना तोड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई थी.

Advertisement
Advertisement