साल 2022 का पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जल्द ही शुरू होने वाला है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही स्टार प्लेयर Nick Kyrgios अपनी नई गर्लफ्रेंड Costeen Hatzi के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं. निक ने नई गर्लफ्रेंड के साथ एक फोटो भी शेयर की, जिस पर पुरानी गर्लफ्रेंड Chiara Passari ने कमेंट किया.
Nick Kyrgios नई गर्लफ्रेंड Costeen Hatzi के साथ गुरुवार को ही एक फोटो शेयर की. इस फोटो में दोनों स्टार मोबाइल में कुछ देखते नजर आ रहे हैं. टेनिस स्टार ने Costeen Hatzi के गले में हाथ डाल रखा है.
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार Nick Kyrgios ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मैं बहुत खुशनसीब हूं. यह नए साल के लिए हैं. साथ ही हम सबके लिए सबकुछ ठीक करने के लिए एक मौका भी है.
Nick Kyrgios के इस फोटो पर कई फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए. इनमें उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड Chiara Passari भी शामिल रहीं. Passari ने भी शानदार कमेंट किया और टेनिस स्टार को करारा जवाब दिया.
Chiara Passari ने कमेंट में लिखा- उस लड़की को यह पता ही नहीं है कि वह उसके साथ क्यों है. बिल्कुल ऐसी ही चीजें मेरे साथ भी हुई थीं. वह (Nick Kyrgios) जल्दी ही दूसरी गर्लफ्रेंड के पास चला गया, क्योंकि वह अकेले रहने से डरता है.
Nick Kyrgios और Hatzi ने साथ में ही पिछले साल ही यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी साइंस में ग्रेजुएशन किया है. दोनों ने साथ में जो फोटो क्लिक किया है, वह सिडनी इटेलियन रेस्टोरेंट का है.
वहीं, Nick Kyrgios और Chiara Passari के बीच करीब 18 महीने तक रिलेशनशिप चला. इस रिलेशनशिप के टूटने के बाद Chiara Passari ने बताया था कि किर्गियोस का व्यवहार अच्छा नहीं है. उसका व्यवहार बिल्कुल ही manipulative रहा है.