scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

Rafael Nadal won Aus Open 2022: 45 करोड़ के शिप, 50 करोड़ के प्लेन में घूमते हैं नडाल, जानिए लग्जरी लाइफ

Nadal News
  • 1/8

स्पेन के स्टार टेनिस प्लेयर राफेल नडाल ने रविवार (30 जनवरी) को एक नया इतिहास रच दिया. उन्होंने साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम कर लिया. इसी के साथ वे सबसे ज्यादा 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Rafael Nadal Home
  • 2/8

नडाल टेनिस कोर्ट में जितने खतरनाक प्लेयर हैं, कोर्ट से बाहर उतनी ही लग्जरी लाइफ भी जीते हैं. वे जिस हवेली में रहते हैं, उसकी कीमत 30 करोड़ रुपए है. यह हवेली नडाल ने साल 2013 में बनवाई थी. नडाल करीब 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं.

Aus Open 2022 Final: जबरदस्त वापसी, फेडरर-जोकोविच को पछाड़ा, समझें कितनी बड़ी है राफेल नडाल की जीत

Rafael Nadal wife Maria Francisca Perello
  • 3/8

नडाल ने यह हवेली Balearic आइलैंड पर बनाई है. इस हवेली की झलक उन्होंने पहली बार लॉकडाउन के दौरान 2020 में दिखाई थी. नडाल का यह घर 1000 स्क्वॉयर मीटर में फैला है. इस घर से समुद्र का शानदार नजारा दिखता है.

Advertisement
Rafael Nadal private jet
  • 4/8

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल के पास दुनिया घूमने और छुट्टियां बिताने के लिए 50 करोड़ का चार्टर्ड प्लेन Cessna Citation CJ2+ है. नडाल दुनिया में जहां भी टूर्नामेंट खेलने जाते हैं, वहां वे चार्टर्ड प्लेन ही जाते हैं.

Rafael Nadal Yachts
  • 5/8

नडाल के पास 45 करोड़ का एक आलिशान शिप भी है. इसका नाम 80 sunreef power catamaran Yachts है. समुद्र में छुट्टियां बिताने और घूमने के लिए नडाल इसी शिप का इस्तेमाल करते हैं.

Aus Open 2022 Final: नडाल ने 21वां ग्रैंड स्लैम जीतकर रचा इतिहास, 5 घंटे से ज्यादा चले मैच में मेदवेदेव को हराया

Nadal Wife Maria Francisca Perello
  • 6/8

राफेल नडाल ने 2019 में अपनी गर्लफ्रेंड Maria Francisca Perello से शादी की. दोनों करीब 14 साल तक रिलेशनशिप में रहे, इसके बाद शादी के बंधन में बंधे. मारिया पेशे से एक बीमा एजेंट रही हैं.

Rafael Nadal Private Plane
  • 7/8

नडाल ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है. इससे पहले उन्होंने साल 2009 में पहली बार यह ग्रैंड स्लैम जीता था. नडाल का यह छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल रहा. उन्होंने 6 में से 2 ही बार फाइनल में सफलता हासिल की है.

Rafael Nadal Sea Yachts
  • 8/8

नडाल ने अब तक 2 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 13 फ्रेंच, 2 विम्बलडन और 4 यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम जीते हैं. इस तरह नडाल ने सबसे ज्यादा 21 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. उनके बाद 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
Advertisement