scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

Russia Ukraine War: ये हैं रूस की टॉप 5 महिला टेनिस प्लेयर, ग्लैमर में भी सबसे आगे

Daria and Veronika
  • 1/8

रूस ने पिछले कुछ दिनों से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक घुस गई है. इस जंग के चलते चारों तरफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को विरोध झेलना पड़ रहा है. पुतिन को दुनियाभर में ही नहीं, बल्कि अपने घर में भी विरोध झेलना पड़ रहा है. रूस के ही वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर डेनिल मेदवेदेव और एंड्री रुब्लेव ने भी जंग का विरोध किया है.

Maria Sharapova
  • 2/8

रूसी महिला टेनिस प्लेयर्स ने भी जंग का विरोध जताया है. वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप-50 में रूस की 5 महिला टेनिस प्लेयर हैं, जो खेल के साथ ग्लैमर में भी मॉडल्स को मात देती हैं. रूस की पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने 26 फरवरी 2020 को ही रिटायरमेंट ले लिया था. वह भी बेहद खूबसूरत और शानदार खिलाड़ी रही थीं. उन्होंने 5 ग्रैंड स्लैम जीते थे.

Anastasia Pavlyuchenkova
  • 3/8

30 साल की अनुभवी अनास्तासिया पावल्युचेनकोवा (Anastasia Pavlyuchenkova) वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज हैं. उन्होंने करियर में 12 सिंगल्स खिताब जीते हैं. वह अब तब कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सकीं, लेकिन उन्होंने एक बार 2021 में फ्रेंच ओपन फाइनल खेला था.

Advertisement
Veronika Kudermetova
  • 4/8

24 साल की वेरोनिका कुदेरमेटोवा (Veronika Kudermetova) वर्ल्ड रैंकिंग में 25वें नंबर पर हैं. यह उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है. उन्होंने चार साल के करियर में एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीता. जबकि सिंगल्स में एक खिताब अपने नाम किया है.

Daria Kasatkina
  • 5/8

24 साल की ही दारिया कसात्किना (Daria Kasatkina) रैंकिंग में 28वें नंबर पर हैं. उनकी बेस्ट रैंकिंग 10 है. दारिया ने करियर में 4 सिंगल्स खिताब जीते हैं. उन्होंने कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता, लेकिन दो बार फ्रेंच ओपन और विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल तक पहुंची हैं.

Liudmila Samsonova
  • 6/8

23 साल की लुडमिला सैमसोनोवा (Liudmila Samsonova) ने 4 साल के करियर में कोई ग्लैंम खिताब नहीं जीता. उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 34 है. सैमसोनोवा ने अब तक एक सिंगल्स खिताब जीता. उन्होंने 219 में से 135 सिंगल्स मैच भी जीते हैं.

Ekaterina Alexandrova
  • 7/8

27 साल की एकतेरीना एलेक्ज़ेंड्रोवा (Ekaterina Alexandrova) रैंकिंग में 50वें नंबर पर काबिज हैं. उनकी बेस्ट रैंकिंग 25 है. एक सिंगल्स खिताब जीतने वाली एकतेरीना ने अब तक 7 साल के करियर में कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता. उन्होंने अब तक 327 में से 203 सिंगल्स मैच जीते हैं.

Veronika Kudermetova
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement