scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

Sania Mirza and Shoaib Malik: सानिया मिर्जा ने पहली मुलाकात में शोएब को किया था इग्नोर, फिर ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

सानिया मिर्जा
  • 1/10

Sania Mirza and Shoaib Malik: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को लगता है किसी की नजर लग गई है. दोनों की शादी अब टूटने की कगार पर पहुंच गई है. यह बात हम नहीं, बल्कि पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में ही कहा जा रहा है. तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

सानिया
  • 2/10

सानिया ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी. इससे इन अटकलों को और हवा मिली है. शुक्रवार को सानिया मिर्जा ने बेटे इजहान के संग एक क्यूट सी फोटो शेयर की और लिखा, 'वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं.'

सानिया-शोएब
  • 3/10

फैन्स अब सानिया और शोएब की लवस्टोरी के बारे में जरूर जानना चाहते होंगे. मगर बहुत ही कम फैन्स यह बात जानते होंगे कि पहली मुलाकात में सानिया ने शोएब को कोई भाव नहीं दिया था. यह बात खुद शोएब ने कुबूल की थी.

Advertisement
सानिया और शोएब
  • 4/10

एक पाकिस्तानी शो में इंटरव्यू शोएब और सानिया ने ये बातें शेयर की थीं. शोएब ने बताया था कि वो दोनों पहली बार 2003 में मिले थे, तब सानिया ने उन्हें बिल्कुल भी भाव नहीं दिया था. इस पर सानिया ने कहा कि तब क्रिकेटर्स की कैसी इमेज थी ये सभी को पता है, इसलिए हमें बचकर रहना पड़ा था.

सानिया-शोएब और बेटा
  • 5/10

हालांकि, सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक के बीच दोबारा बातचीत का सिलसिला साल 2009 में शुरू हुआ था. जब ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में सानिया और शोएब आमने-सामने आए थे. बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और शादी पर जाकर रुका.

सानिया-शोएब की शादी
  • 6/10

शोएब मलिक और सानिया की शादी 12 अप्रैल 2010 को एक पारंपरिक समारोह में हुई थी. यह विवाह हैदराबाद में हुआ था. शादी के 8 साल बाद यानि 2018 में उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ था. इजहान अब चार साल के हैं.

सानिया और मलिक
  • 7/10

एक-दूसरे के कल्चर को लेकर पैदा होने वाली दिक्कतों पर सानिया मिर्ज़ा बोलीं कि शुरुआत में उन्हें कुछ परेशानी हुई थीं, क्योंकि वह हैदराबादी कल्चर से आती थीं और वहीं शोएब मलिक पूरे पंजाबी माहौल वाले थे.

सानिया मिर्जा
  • 8/10

जब भी इंडिया-पाकिस्तान का मैच होता है, तो यही सवाल होता है कि सानिया-शोएब किसे सपोर्ट कर रहे हैं? इस पर सानिया ने कहा था कि लोग चाहते हैं कि मैं कहूं कि पाकिस्तान की जीत पर मैं शोएब को बाहर सोफे पर सोने के लिए कहती हूं.

शोएब और सानिया
  • 9/10

मगर हालिया अलगाव के मुद्दे पर बात करें, तो पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स दावा किया जा रहा है कि शोएब ने अपने एक टीवी शो के दौरान सानिया को कथित तौर पर धोखा दिया है. हालांकि इस मामले में अब तक दोनों ने की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement
सानिया मिर्जा
  • 10/10

Photos: Sania Mirza Instagram and Getty.

Advertisement
Advertisement