scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

Dubai Tennis Championship: सानिया मिर्जा की सेमीफाइनल में एंट्री, मैच के बाद कहा- पहले खुद से प्यार करो

Sania Mirza Lucie Hradecka Pair
  • 1/8

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का जलवा जारी है. उन्होंने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस टूर्नामेंट में सानिया की जोड़ीदार के रूप में चेकरिपब्लिक की Lucie Hradecká उतरीं और दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की.

Sania and Lucie
  • 2/8

सानिया और उनकी जोड़ीदार Lucie Hradecká ने क्वार्टर फाइनल में जापान की Shuko Aoyama और सर्बिया की Aleksandra Krunic को हराया है. सानिया ने यह मैच सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से जीत लिया.

Sania
  • 3/8

यह मैच जीतने के बाद सानिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस फनी वीडियो में सानिया ने खुद को एडिटिंग के जरिए बच्ची का लुक दिया है. सानिया इस वीडियो में कहती दिख रही हैं कि खुद से प्यार करना चाहिए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

Advertisement
Sania Mirza
  • 4/8

इंस्टाग्राम पोस्ट में भी सानिया ने ऐसा ही लिखा है. सानिया ने लिखा- किसी दूसरे को प्यार करने से पहले खुद से प्यार करना चाहिए. फैंस ने भी पोस्ट पर फनी कमेंट्स किए. एक ने कहा कि सानिया अब बदल गई हैं.

Sania news
  • 5/8

सानिया और उनकी जोड़ीदार ने टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड हासिल किया था. सानिया मिर्जा 2013 में भी दुबई टेनिस चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. तब सानिया की जोड़ीदार अमेरिका की बेथानी माटेक थीं.

Sania and Shoaib malik
  • 6/8

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने हाल में टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है. यह 2022 सीजन उनका आखिरी सत्र होगा. सानिया की शादी 2010 में पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई. दोनों का एक बेटा इजहान मिर्जा मलिक भी है.

Sania With son
  • 7/8

35 साल की सानिया मिर्जा ने अब तक 3 मिक्स्ड डबल्स समेत 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. सानिया ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के वूमेन्स डबल्स इवेंट में जीता था. सानिया ने यह उपलब्धि 2016 में हासिल की थी.

Sania and Son
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram and Twitter.

Advertisement
Advertisement