scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

उलटफेर का शिकार हुईं सेरेना विलियम्स, वेस्टर्न एंड सदर्न टेनिस टूर्नामेंट से बाहर

Serena Williams
  • 1/5

दो बार की चैम्पियन अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स न्यूयॉर्क में जारी वेस्टर्न एंड सदर्न टेनिस टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गई हैं.

Serena Williams
  • 2/5

13वीं सीड मारिया सकारी ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए सेरेना को मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.

Serena Williams
  • 3/5

अपने दौर के मुकाबले में अमेरिका की उभरती हुई खिलाड़ी कोको गॉफ को हराने वाली सकारी ने दो घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना को 5-7, 7-6(5), 6-1 से शिकस्त दी.

Advertisement
Serena Williams
  • 4/5

सकारी ने जीत के बाद कहा, 'मुझे अब भी इसका अहसास नहीं है. यह एक सुखद अहसास है, क्योंकि विलियम्स मेरे जैसे उभरती हुई खिलाड़ियों के एक रोल मॉडल है.' 

Serena Williams
  • 5/5

सकारी ने कहा, 'सेरेना विलियम्स ने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है, वह बहुत बड़ा है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सकारी का सामना ब्रिटिश की नंबर 1 खिलाड़ी जोहाना कोंटा से होगा.'

Advertisement
Advertisement