scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

Russia-Ukraine War: टेनिस ITF का एक्शन, देश के झंडे के साथ नहीं खेल पाएंगे रूस-बेलारूस के खिलाड़ी

Veronika Kudermetova and Elina Svitolina
  • 1/8

एक तरफ रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले तेज कर दिए हैं, तो वहीं दूसरी खेल जगत समेत लगभग पूरी दुनिया यूक्रेन के सपोर्ट में उतर आई है. फुटबॉल और बाकी खेलों के साथ अब टेनिस ने भी रूस और उसका साथ देने वाले बेलारूस का बहिष्कार किया है.

Veronika Kudermetova (Russia)
  • 2/8

वर्ल्ड टेनिस प्रोफेशनल्स के मुताबिक, अब रूस और बेलारूस के खिलाड़ी किसी भी टूर्नामेंट में अपने देश की पहचान के साथ नहीं खेल सकेंगे. उन्हें देश का झंडा भी इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी. हालांकि, यह सभी खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर टूर्नामेंट में खेल सकेंगे.

Daria Kasatkina (Russia)
  • 3/8

पुरुष टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP) और वुमन्स टेनिस एसोसिएशन (WTA) ने इस पर तुरंत कार्रवाई की. दोनों ने अपनी वर्ल्ड रैंकिंग और बाकी जगहों से रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों के नाम के आगे से उनके देश के नाम हटा दिए हैं. 

Advertisement
victoria azarenka (Belarusian)
  • 4/8

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने अपने बयान के जरिए यूक्रेन पर हमला करने को लेकर रूस का बहिष्कार किया है. साथ ही तत्काल प्रभाव से रूस और बेलारूस के दोनों देशों के टेनिस फेडरेशन को सस्पेंड भी कर दिया है.

Marta Kostyuk (Ukraine)
  • 5/8

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध झेड़ने के कारण रूस को बाहर ही नहीं, बल्कि अपने देश में भी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. रूस के ही कई टेनिस समेत बाकी खेल के प्लेयर्स ने रूस से युद्ध रोकने और शांति स्थापित करने की मांग की है.

Andrey Rublev (Russian)
  • 6/8

हाल ही में रूस के ही स्टार प्लेयर एंड्री रुब्लेव ने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप का सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर युद्ध रोकने की मांग की थी. मैच जीतने के बाद एंड्री रुब्लेव ने कैमरे पर लिखा था- No War Please. रूस के ही स्टार टेनिस प्लेयर डेनिल मेदवेदेव भी शांति की बात कह चुके हैं. 

Elina Svitolina
  • 7/8

यूक्रेन की स्टार टेनिस प्लेयर एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) अब रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों के साथ मैच नहीं खेलेंगी. यह घोषणा उन्होंने खुद की है. एलिना WTA वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-15 पर काबिज हैं.

Elina Svitolina (Ukraine)
  • 8/8

एलिना की बेस्ट करियर रैंकिंग नंबर-3 रही है. 27 साल की एलिना ने 16 बार सिंगल्स खिताब जीते हैं. वह कोई ग्रैंड स्लैम तो नहीं जीत सकीं, लेकिन 1-1 बार यूएस ओपन और विम्बलडन का सेमीफाइनल खेल चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement