scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

Top Seed Open: वीनस ने अजारेंका को किया बाहर, अब बहन सेरेना से टक्कर

Venus Williams
  • 1/5

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने टॉप सीड ओपन के पहले दौर में विक्टोरियो अजारेंका को सीधे सेटों में हरा दिया.

Venus Williams
  • 2/5

सात बार की ग्रैंड स्लैम विजेता वीनस विलियम्स ने अजारेंका को 80 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-2 से हरा दिया. इसी के साथ अजारेंका पर उन्होंने अपनी छठी जीत दर्ज की, अजारेंका सिर्फ दो बार की अमेरिकी खिलाड़ी को हरा पाई हैं.

Venus Williams
  • 3/5

वीनस के सामने अब 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता उनकी बहन सेरेना होंगी. सेरेना ने अमेरिका का बनार्डा पेरा को तीन सेटों क चले मैच में 4-6, 6-4, 6-2 से हरा दिया.

Advertisement
Venus Williams
  • 4/5

डब्ल्यूटीए ने वीनस के हवाले से लिखा है, 'एक ग्रैंड स्लैम विजेता, पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 से दूसरी तक. यह मेरे लिए काफी मुश्किल ड्रॉ रहा है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे लिए बिल्कुल ठीक है क्योंकि मैं हमेशा नहीं खेल सकती इसलिए मैं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहती हूं.'

Venus Williams
  • 5/5

वीनस ने कहा, 'मुझे लगता कि सेरेना के खिलाफ खेलने की मेरी ख्वाहिश पूरी हो गई. दोनों बहनों के बीचे खेले गए मुकाबले में सेरेना 18-12 से आगे हैं.'

Advertisement
Advertisement