दो सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए अलेक्सांद्र जेवरेव ने पाब्लो कारेनो बस्टा को हराकर अमेरिकी ओपन पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका सामना डोमिनिक थीम से होगा. जर्मनी के 23 साल के टेनिस स्टार जेवरेव पहले दो सेट में बिल्कुल फॉर्म में नहीं दिखे, लेकिन समय पर संभलते हुए उन्होंने बस्टा को 3-6, 2-6, 6-3 , 6- 4, 6-3 से हराया.
5वीं वरीयता प्राप्त जेवरेव अब दूसरी वरीयता प्राप्त थीम से रविवार को खिताब के लिए खेलेंगे. थीम ने उन्हें जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में हराया था.
जीत के बाद जेवरेव ने कहा ,‘दो सेट गंवाने के बाद आम तौर पर खिलाड़ी पकड़ छोड़ देते हैं, लेकिन मैं मैच में बना रहा. मुकाबले आसान नहीं होते और कई बार सब्र की परीक्षा होती है.’
9 साल पहले रोजर फेडरर के हाथों दो सेट गंवाने के बाद नोवाक जोकोविच ने इसी तरह वापसी की थी. उसके बाद से यह कमाल करने वाले जेवरेव पहले खिलाड़ी हैं. वह पिछले दस साल में ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. जोकोविच 2010 में अमेरिकी ओपन फाइनल में पहुंचे , तब वह 23 वर्ष के थे.