रूस के द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले का हर तरफ विरोध हो रहा है. खेल जगत के भी कई युवा और अनुभवी स्टार्स ने इस युद्ध का विरोध जताया है. डेनिल मेदवेदेव समेत रूस के ही कई खिलाड़ियों ने जंग रोकने की अपील की है. इसी बीच रूस और यूक्रेन में खेल भी प्रभावित हुआ है.
यूक्रेन में टेनिस की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने वाली कई स्टार महिला प्लेयर हैं. इनमें एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) WTA वर्ल्ड रैंकिंग में 15वें नंबर पर काबिज हैं. टॉप-50 में एलिना के अलावा अनहेलीना कलिनिना (Anhelina Kalinina) 49वें नंबर पर काबिज हैं.
यूक्रेन की स्टार टेनिस प्लेयर एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) की बेस्ट करियर रैंकिंग नंबर-3 रही है. 27 साल की एलिना ने 16 बार सिंगल्स खिताब जीते हैं. वह कोई ग्रैंड स्लैम तो नहीं जीत सकीं, लेकिन 1-1 बार यूएस ओपन और विम्बलडन का सेमीफाइनल खेल चुकी हैं.
25 साल की अनहेलीना कलिनिना (Anhelina Kalinina) ने करियर में 284 सिंगल्स मैच खेले, जिसमें से 148 मुकाबले जीते हैं. 5 साल के अपने करियर में अनहेलीना ने 5 बार ग्रैंड स्लैम मुकाबले खेले हैं. उनकी WTA वर्ल्ड रैंकिंग 49 है.
यूक्रेन की राजधानी कीव में जन्मी 19 साल की मार्टा कोस्तयुक (Marta Kostyuk) ने अब तक 134 सिंगल्स मैच खेले, जिसमें से 70 जीते हैं. मार्टा की WTA वर्ल्ड रैंकिंग 54 है. इस साल मार्टा ने 6 सिंगल्स मैच खेले, जिसमें से 4 जीते हैं.
21 साल की डायाना यास्ट्रेमस्का (Dayana Yastremska) ने करियर में तीन सिंगल्स खिताब जीते हैं. इस साल उनका शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 7 में से 4 सिंगल्स मैच जीते. इसके बदौलत उन्हें रैंकिंग में 26 स्थान का बंपर फायदा हुआ. डायाना अब 120वें नंबर पर पहुंच गई हैं. उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग 21 रही है.
32 साल की लेसिया त्सुरेंको (Lesia Tsurenko) को रैंकिंग में 6 पायदान का नुकसान हुआ है. वह अब 127वें नंबर पर पहुंच गई हैं. लेसिया ने अपने करियर में 4 सिंगल्स खिताब जीते हैं. उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग 23 रही है. लेसिया ने अब तक 438 में से 292 सिंगल्स मैच जीते हैं.