scorecardresearch
 
Advertisement
टेनिस

US Open का खिताब जीतने के बाद डोमिनिक थीम बोले- काश दो विजेता हो सकते

Dominic Thiem
  • 1/5

इस साल पुरुष एकल वर्ग में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम ने अपने विपक्षी जर्मनी के अलेक्सांद्र जेवरेव की प्रशंसा की है. दोनों के बीच अमेरिका ओपन का फाइनल खेल गया थो जो बेहद कड़ा और रोचक रहा था. इस मैच में थीम ने गजब की वापसी की और 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से मैच जीत खिताब अपने नाम किया.

Dominic Thiem
  • 2/5

इसी के साथ यह फाइनल टूर्नामेंट इतिहास का पहला फाइनल बन गया जिसका फैसला पांचवें सेट के टाई ब्रेकर में निकला. थीम ओपन एरा में अमेरिका ओपन में पहले दो सेट हारने के बाद खिताब अपने नाम करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. इसी के साथ 27 साल का यह जर्मन खिलाड़ी 1990 में पैदा होने वाले खिलाड़ियों में पहला ग्रैंड स्लैम विजेता बना है.

Dominic Thiem
  • 3/5

थीम ने कहा, 'हम एक दूसरे को 2014 से जानते हैं और तभी से हमारी दोस्ती बढ़ी. और फिर एक बेहतरीन प्रतिद्वंद्विता. हम कोर्ट के अंदर और बाहर अच्छी चीजें मुमकिन करते हैं. यह शानदार है कि हमारे सफर ने हमें यह पल साझा करने का मौका दिया है. काश आज हमारे पास दो विजेता हो सकते. हम दोनों इसके हकदार थे. थीम अपने देश के लिए ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले थॉमस मस्टर ने 1995 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. वह अपने शुरुआती तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल हार गए थे जिसमें से एक इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल था, जहां नोवाक जोकोविक ने उन्हें मात दी थी.

Advertisement
Dominic Thiem
  • 4/5

उन्होंने कहा, 'यह ऐसा ही होना था. मेरा करियर हमेशा से वैसा ही रहा है जैसा आज का मैच था- कई उतार-चढ़ाव और यह जिस तरह से हुआ है वो मुझे काफी पसंद आया.' जेवरेव ने पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में कदम रखा था. उन्होंने भी थीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैं थीम को पहले ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए बधाई देना चाहता हूं. काश तुम थोड़ा और चूक जाते तो यह ट्रॉफी मेरे हाथ में होती, लेकिन मैं यहां उप-विजेता के तौर पर बोल रहा हूं.'

Dominic Thiem
  • 5/5

उन्होंने कहा, 'मैं अपनी टीम का मेरे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं. बीते दो साल मेरे टेनिस करियर के लिए आसान नहीं रहे हैं. हम निश्चित तौर पर आगे बढ़ रहे हैं और मैं उम्मीद है हम एक दिन साथ ट्रॉफी उठाएंगे.'

Advertisement
Advertisement