विक्टोरिया अजारेंका को उम्मीद है कि मां बनने के बाद उनके और सेरेना विलियम्स के प्रदर्शन से दुनिया भर की माताएं अपना सपना पूरा करने के लिए प्रेरणा लेंगी.
अजारेंका ने सेरेना को 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया ,जहां वह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कोशिश करेंगी.
first set summary: pic.twitter.com/LJf2dDYxDJ
— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2020
यह किसी एक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पहला अवसर था, जब मां बन चुकीं दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं. इस टूर्नामेंट में कुल नौ ऐसी खिलाड़ी खेल रही थीं जो मां बन चुकी हैं.
अजारेंका ने 2016 में बेटे को जन्म दिया था और उन्होंने कहा कि मां बनना उनकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल था, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा, ‘मैं कोर्ट पर टेनिस खिलाड़ी हूं. मैं कोर्ट पर कभी हार नहीं मानने वाली खिलाड़ी हूं.’
उन्होंने कहा, ‘माता-पिता की भूमिका निभाना सबसे मुश्किल काम है. इसलिए एक बार जब आप इसमें संतुलन पैदा कर देते हो तो फिर आप कुछ भी कर सकते हो.’
UNREAL RALLY 😵@vika7 | #USOpen pic.twitter.com/Gstpc5BNy3
— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2020