टेनिस ग्रैंड स्लैम विंबलडन टूर्नामेंट शुरू हो गया है. कई स्टार प्लेयर (महिला-पुरुष) हैं, जो इस बार टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत साबित करने या बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरे हैं. मगर मैदान में अपना जलवा दिखाने वाले इन प्लेयर्स के चाहने वाले काफी हैं.
वर्ल्ड नंबर-1 स्टार नोवाक जोकोविच हों या फिर सेरेना विलियम्स, मैदान से बाहर इन सभी की लव लाइफ काफी अलग रही है. अर्जेंटीना की मॉडल Eugenia De Martino से लेकर फुटबॉलर American Jozy तक इन टेनिस स्टार्स के प्यार में पड़े हैं.
अर्जेंटीना की मॉडल यूजेनिया डी मार्टिनो (Eugenia De Martino) को अपने ही देश के टेनिस चैम्पियन डिएगो श्वार्टजमैन (Diego Schwartzman) से प्यार हुआ. यह दोनों 2019 से रिलेशनशिप में हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस (NICK KYRGIOS) 22 साल की Costeen Hatzi के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने इसी साल की शुरुआत में अपने इस रिलेशनशिप का खुलासा किया. Costeen एक ब्लॉगर हैं, जो सिडनी में ही रहती हैं.
ऑस्ट्रेलियन Keely Hannah काफी ट्रेंडिंग नाम है. वह ऑस्ट्रेलिया के ही टेनिस स्टार Bernard Tomic से रिलेशनशिप में हैं. Tomic से रिलेशन के बाद Keely और भी ज्यादा जाना पहचाना नाम हो गईं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
Reddit के को-फाउंडर Alexis Ohanian भी टेनिस स्टार के प्यार से अछूते नहीं रहे. उन्हें अमेरिकन स्टार सेरेना विलियमस (Serena Williams) से प्यार हुआ. दोनों ने शादी भी की और पैरेंट्स भी बन गए हैं. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम ओलिंपिया है.
36 साल की Jelena Djokovic एक जमाने में मॉडल रही थीं. उन्हें सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच से प्यार हुआ और अब दोनों पति-पत्नी हैं. जेलेना Novak Djokovic Foundation की डायरेक्टर भी हैं.