scorecardresearch
 

Adelaide Internationals : सानिया-नाडिया की जोड़ी एडिलेड इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में

भारत की सानिया मिर्जा और उनकी यूक्रेन की जोड़ीदार नाडिया किचेनोक ने एडिलेड इंटरनेशनल 1 डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement
X
Sania Mirza (Getty)
Sania Mirza (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सानिया और नाडिया मे क्वार्टर फाइनल में दर्ज की जीत
  • अब एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स की जोड़ी से होगा सामना

ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले खेली जारी ATP और WTA टूर्नामेंट में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत की सानिया मिर्जा और उनकी यूक्रेन की जोड़ीदार नाडिया किचेनोक ने एडिलेड इंटरनेशनल 1 डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस जोड़ी ने गुरुवार को कड़े मुकाबले में अमेरिका की शेल्बी रोजर्स और ब्रिटेन की हीथर वाटसन को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया. 

Advertisement

एडिलेड टूर्नामेंट 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंड स्लैम की तैयारी का टूर्नामेंट है. सानिया और नाडिया की जोड़ी ने अपनी प्रतिद्वंद्वियों को 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में 6-0 1-6 10-5 से शिकस्त दी अब सानिया-नाडिया की जोड़ी का सामना डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के अंतिम चार में एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स की जोड़ी से होगा. सानिया और नाडिया ने इससे पहले पहले दौर में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और गियूलियाना ओल्मोस की जोड़ी को 1-6 6-3 10-8 से हराया था.

इसके अलावा रोहन बोपन्ना और रामकुमार की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. बोपन्ना और रामकुमार की जोड़ी ने अमेरिकन नेथनील लैमंस और जैक्सन विथ्रो को कड़े मुकाबले में 6-7(4), 7-6(3), 10-4 से हराया था. ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 17 जनवरी से होनी है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से पहले हुआ बवाल 

ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत से पहले ही नोवाक जोकोविच को लेकर एक बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया है. दरअसल, जोकोविच के पास वैक्सीन पासपोर्ट न होने की वजह से वापस भेजने का फैसला किया गया है. इससे आहत होकर जोकोविच ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. जोकोविच को पहले आयोजकों की ओर से छूट दे दी गई थी. जिसके बाद कई देशों ने इसके खिलाफ आपत्ति जताई थी. 

 

Advertisement
Advertisement