scorecardresearch
 

Australian Open 2023: अरीना सबालेंका ने जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब, फाइनल में हारीं विम्बलडन चैम्पियन रिबाकिना

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में बेलारुस की अरीना सबालेंका ने एलेना रिबाकिना को हराकर महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. सबालेंका ने पहली बार कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. अब रविवार को पुरुष सिंगल्स का फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना ग्रीस के एस.सितसिपास से होगा.

Advertisement
X
अरीना सबालेंका
अरीना सबालेंका

बेलारुस की अरीना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. शनिवार को मेलबर्न के रॉड लेवर एरीना में खेले गए फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला दो घंटे और 28 मिनट तक चला. सबालेंका ने पहली बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है, वहीं रिबाकिना दूसरी बार ग्रैंड स्लैम जीतने से चूक गईं. 22वीं सीड रिबाकिना ने पिछले साल विम्बलडन का खिताब जीता था.

Advertisement

पांचवीं सीड सबालेंका के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें पहला सेट गंवाना पड़ा. फिर सबालेंका ने बाकी दो सेट में जबरदस्त खेल दिखाया और मैच अपने नाम करने में सफल रही है. मुकाबले के आंकड़ों पर गौर करें तो सबालेंका ने रिबाकिना की सर्विस तीन बार ब्रेक की और दो बार साबलेंका की खुद की सर्विस ब्रेक हुई.

सबालेंका ने सात और रिबाकिना ने सिर्फ एक बार डबल फॉल्ट किया. इसके साथ ही सबालेंका ने 17 और रिबाकिना ने 9 ऐस मारे. 2023 की शुरुआत के बाद से यह सबालेंका की 11वीं जीत थी, जिसका मतलब यह है कि बेलारूसी खिलाड़ी अब करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर-2 रैंकिंग पर पहुंच जाएंगी.

जीत के बाद सबालेंका ने कहा,  'मैं सुपर नर्वस हूं, मैं मिस किंग को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उसने इतना कुछ किया है. उम्मीद है कि ग्रैंड स्लैम के फाइनल में हम और भी मुकाबला करेंगे. आप सभी का धन्यवाद, यह खेलने के लिए एक सुखद टूर्नामेंट था. साथ ही अपनी टीम को भी थैंक्स करना चाहती हूं. हम पिछले साल बहुत उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं..आप लोग मुझसे ज्यादा इस ट्रॉफी के हकदार हैं. मुझे उम्मीद है कि अगले साल मैं वापस आऊंगी और बेहतर टेनिस दिखाऊंगी.'

Advertisement

सबालेंका की रिबाकिना पर चौथी जीत

रिबाकिना और सबालेंका टेनिस करियर में चौथी बार आमने-सामने हुईं. इससे पहले रिबाकिना और सबालेंका के बीच 2021 के विम्बलडन चैम्पियनशिप के चौथे राउंड में मुकाबला हुआ था. साथ ही अबू धाबी ओपन 2021 और वुहान ओपन 2019 के क्वार्टर फाइनल में भी दोनों की भिड़ंत हुई थी. यानी कि इससे पहले हुए सभी तीन मैचों में सबालेंका ने ही जीत हासिल की थी.

 

Advertisement
Advertisement