scorecardresearch
 

AUS Open 2022, Rafael Nadal: 'रिकॉर्ड ब्रेकर' नडाल के मुरीद हुए फेडरर, सचिन और एबी का भी आया रिएक्शन

राफेल नडाल 21वां ग्रैंड स्लैम हासिल कर रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच से आगे निकल गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले फेडरर, जोकोविच और नडाल 20 ग्रैंड स्लैम जीतकर बराबरी पर थे.

Advertisement
X
Nadal (getty)
Nadal (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राफेल नडाल ने जीता 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब
  • फेडरर- जोकोविच समेत दिग्गज हस्तियों ने दी बधाई

AUS Open 2022, Rafael Nadal: राफेल नडाल टेनिस इतिहास के सबसे कामयाब पुरुष टेनिस स्टार बन गए. रविवार को नडाल ने डैनिल मेदवेदेव को पांच सेटों तक चले मुकाबले में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया. इस जीत के साथ ही नडाल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए.

Advertisement

नडाल की इस शानदार उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर जारी है. नडाल के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच समेत खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने राफेल नडाल को बधाई दी है.

रोजर फेडरर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'क्या शानदार मैच था. मेरे मित्र और बेहतरीन प्रतिद्वंदी राफेल नडाल को 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बनने पर हार्दिक बधाई. कुछ दिनों पहले ही हम मजाक कर रहे थे कि हम दोनों बैसाखी के सहारे चल रहे होंगे. गजब. कभी भी इस महान चैम्पियन को कम मत समझो.'

फेडरर ने कहा, 'आपके काम का शानदार तरीका, समर्पण और फाइटिंग स्पिरिट मेरे लिए और पूरी दुनिया में अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणा है. मुझे गर्व है कि मैं इस दौर में आपके साथ खेला और आपको और अधिक हासिल करने के लिए प्रेरित करने में अपनी भूमिका निभाने पर गर्वित हूं, जैसा कि पिछले 18 सालों में आपने मेरे लिए किया है. मुझे यकीन है कि आगे भी आप और भी उपलब्धियां हासिल करेंगे, लेकिन फिलहाल इसका आनंद लें.'

Advertisement

जोकोविच ने ट्वीट किया, '21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के लिए राफेल नडाल को बधाई. अद्भुत उपलब्धि. आप हमेशा ही फाइटिंग स्पिरिट के साथ उतरते हैं, जो एक बार फिर साबित हुआ. मेदवेदेव ने अपना सब कुछ झोंका और उस जुनून एवं दृढ़ संकल्प के साथ खेला, जिसकी हम उनसे उम्मीद करते हैं.'

महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने राफेल नडाल को बधाई दी. सचिन ने लिखा, 'यह शानदार है. कम से कम कहने के लिए आश्चर्यजनक. 2 सेट से पिछड़ने के वापस आकर अपना 21वां ग्रैंड स्लैम जीतना अविश्वसनीय है.'

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने ट्वीट किया, 'राफा हमेशा हमें दिखाते हैं कि खेल क्या है. अपने प्रतिद्वंद्वी और खेल के प्रति सम्मान, अंत तक अविश्वसनीय लड़ाई और उपलब्धियों के बावजूद उनकी विनम्रता. लीजेंड.'

नडाल के ग्रैंड स्लैम खिताब:

फ्रेंच ओपन- 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020

यूएस ओपन- 2010, 2013, 2017, 2019

ऑस्ट्रेलियन ओपन- 2009, 2022

विम्बलडन- 2008, 2010




 

Advertisement
Advertisement