Novak Djokovic: सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने का ख्वाब अधूरा रह सकता है. जोकोविच का ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश वीजा रद्द कर दिया गया है. इस स्टार टेनिस खिलाड़ी को कई घंटों तक मेलबर्न हवाई अड्डे पर रोका गया और उसके बाद जानकारी दी गई कि वह ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नियमों को पूरा नहीं करते हैं.
जोकोविच के मेलबर्न पहुंचने पर ऑफिशियल्स ने पाया कि उन्होंने वैक्सीन नही लगवाने को लेकर चिकित्सकीय छूट देने वाले वीजा के लिए अनुरोध नहीं किया था. ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने एक बयान जारी कर कहा कि जोकोविच प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रहे. स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने भी कहा कि सीमा अधिकारियों द्वारा जोकोविच की चिकित्सा छूट की समीक्षा की गई, जो नियमों के अनुरूप नहीं पाया गया.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन ने ट्विटर पर लिखा, 'जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया है. नियम नियम हैं, खासकर जब हमारी सीमाओं की बात आती है. कोई भी इन नियमों से ऊपर नहीं है. हमारी मजबूत सीमा नीतियां ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण रही हैं. कोविड-19 से दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर यहां पर है. हम सतर्क रहना जारी रख रहे हैं.'
नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार तड़के ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के लिए वैक्सीन से छूट दी गई थी, जिसका ऑस्ट्रेलिया में काफी विरोध हुआ था. गौरतलब है कि नोवाक जोकोविच ने अपने वैक्सीन स्टेटस की जानकारी नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब जोकोविच कानूनी अपील कर सकते हैं या फिर से वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
34 साल के जोकोविच की नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम पर हैं. वह फिलहाल रोजर फेडरर और राफेल नडाल के समान 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीत चुके हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से खेला जाने वाला है.