scorecardresearch
 

Australia Open 2025 Final: अमेरिका की मैडिसन कीज ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका को हराया

AUS Open 2025: यूएसए की मैडिसन कीज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में वूमेन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. 19वीं वरीयता हासिल कीज का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब रहा. वैसे कीज दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची थीं.

Advertisement
X
मैडिसन कीज
मैडिसन कीज

Aryna Sabalenka vs Madison Keys, AUS Open 2025: यूएसए की स्टार टेनिस खिलाड़ी मैडिसन कीज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. शनिवार (25 जनवरी) को मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल में मैडिसन कीज ने बेलारुस की आर्यना साबलेंका को हराया. कीज ने तीन सेट तक चला यह मुकाबला 6-3, 2-6, 7-5 से जीता. यह फाइनल मुकाबला दो घंटे और दो मिनट तक चला.

Advertisement

पहली बार कीज ने जीता ग्रैंड स्लैम

19वीं वरीयता हासिल मैडिसन कीज का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब रहा. वैसे कीज दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची थीं. बता दें कि कीज साल 2017 के यूएस ओपन में उपविजेता रही थीं. यानी वो अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रही थीं. अब 29 साल की कीज ने ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर अपना सपना पूरा किया है.

टॉप सीड और वर्ल्ड-नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने मेलबर्न पार्क में साल 2023 और 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था. ऐसे में उनके पास हैट्रिक बनाने का मौका था. लेकिन मैडिसन कीज ने बड़ा उलटफेट कर दिया. सबालेंका अगर इस बार भी चैम्पियन बनती, तो वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के वूमेन्स सिंगल्स में मार्टिना हिंगिस के बाद खिताबी हैट्रिक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन जातीं. हिंगिस ने 1997 से 1999 तक यह कारनामा किया था.

Advertisement

ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

मैडिसन कीज ने पहले सेट में तीन बार आर्यना सबालेंका की सर्विस तोड़ी. ऐसे में उन्होंने पहला सेट आसानी से अपने नाम कर लिया. हालांकि सबालेंका ने वापसी की और दूसरा सेट जीतकर मुकाबले को निर्णायक सेट में पहुंचा दिया. फिर तीसरा एवं आखिरी सेट काफी रोमांचक रहा. तीसरे सेट में एक समय स्कोर कीज के पक्ष में 6-5 था. यहां सबालेंका के पास अगला गेम जीतकर तीसरे सेट को टाइब्रेकर में पहुंचाने का सुनहरा मौका था, लेकिन कीज ने उनकी सर्विस तोड़कर सेट और मैच दोनों अपने नाम कर लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement