scorecardresearch
 

Australian Open 2021: ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाएंगी सेरेना विलियम्स, जानें क्यों

इससे पहले सेरेना विलियम्स इसी साल यूएस ओपन से भी चोट की वजह से बाहर हो गईं थी. सेरेना ने 7 बार ऑस्ट्रेलियान ओपन का खिताब अपने नाम किया है. सेरेना ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब साल 2017 में जीता था.

Advertisement
X
Serena Williams (Getty)
Serena Williams (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुईं सेरेना
  • सेरेना विलियम्स चोट की वजह से हुईं बाहर
  • सेरेना के नाम 7 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब

स्टार अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अगले महीने से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलियन ओपन में नजर नहीं आएंगी. पैर में लगी चोट की वजह से सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन में नजर नहीं आएंगी. इससे पहले सेरेना 2021 में यूएस ओपन से भी चोट की वजह से बाहर हो गईं थी. सेरेना ने 7 बार ऑस्ट्रेलियान ओपन का खिताब अपने नाम किया है. सेरेना ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब साल 2017 में जीता था.

Advertisement

सेरेना ने चोट की वजह से नाम वापस लेते हुए कहा, 'उनकी शारीरिक स्थिति वहां नहीं है, जहां उसे होना चाहिए. मेलबर्न मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है और मुझे वहां फैंस के बीच न होने का काफी दुख रहेगा.' 

सेरेना के लिए साल 2021 काफी खराब गया था. सेरेना को चोट की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. 2021 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेरेना सेमीफाइनल मुकाबले में नाओमी ओसाका के हाथों 6-3, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा था. सेरेना को विंबलडन ओपन में इसी चोट के चलते पहले राउंड में ही बाहर होना पड़ा था. लगातार चोट और बुरे प्रदर्शन की वजह से सेरेना की 41वें नंबर रैंक पहुंच गई हैं. 

सेरेना विलियम्स ने अभी तक 23 सिंगल ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए ,हैं जिसमें 2017 में जीता हुआ ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब उनका आखिरी है. सेरेना ने 2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015 और 2017 में यह खिताब जीता था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement