scorecardresearch
 

Aus Open 2022 Final: नडाल ने 21वां ग्रैंड स्लैम जीतकर रचा इतिहास, 5 घंटे से ज्यादा चले मैच में मेदवेदेव को हराया

स्पेन के राफेल नडाल ने साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल में रूस के डैनिल मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराया...

Advertisement
X
Rafael Nadal (Twitter)
Rafael Nadal (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 का फाइनल
  • राफेल नडाल ने डैनिल मेदवेदेव को हराया

साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर राफेल नडाल ने इतिहास रच दिया है. वे दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले प्लेयर बन गए हैं. नडाल ने मेलबर्न में खेले गए फाइनल में रूस के डैनिल मेदवेदेव को रोमांचक मुकाबले में 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराया. यह मुकाबला 5 घंटे और 24 मिनट तक चला.

Advertisement

मेदवेदेव ने शुरुआती दो सेट 6-2, 7-6 से अपने नाम कर लिए. इसके बाद नडाल ने वापसी करते हुए अगले दो सेट 6-4, 6-4 से जीतकर मैच बराबर कर दिया. इसके बाद पांचवां सेट भी दोनों के बीच काफी रोमांचक रहा, जिसमें नडाल ने 7-5 से बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.

मेदवेदेव vs नडाल

  • पहला सेट रिजल्ट: 6-2 (डैनिल मेदवेदेव)
  • पहला सेट रिजल्ट: 7-6 (डैनिल मेदवेदेव)
  • तीसरा सेट रिजल्ट: 6-4 (राफेल नडाल)
  • चौथा सेट रिजल्ट: 6-4 (राफेल नडाल)
  • पांचवां सेट रिजल्ट: 7-5 (राफेल नडाल)

नडाल ने जीते सबसे ज्यादा 21 ग्रैंड स्लैम

नडाल ने यह मैच जीतने के साथ ही अपना नाम इतिहास में दर्ज हो कर लिया है. वे दुनिया के सबसे ज्यादा 21 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सर्बिया के नंबर-1 नोवाक जोकोविच और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया. फेडरर और जोकोविच ने बराबर 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. फेडरर फिटनेस की वजह से तो जोकोविच वैक्सीन पासपोर्ट और वीजा विवाद के कारण इस ग्रैंड स्लैंम में हिस्सा नहीं ले पाए.

Advertisement

नडाल ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता

नडाल ने यह दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब पर कब्जा जमाया है. इससे पहले उन्होंने यह उपलब्धि 2009 में हासिल की थी. नडाल का यह छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल है. वे 6 में से 2 ही बार फाइनल जीत सके. नडाल 4 बार रनरअप रहे हैं.

मेदवेदेव के पास दूसरा ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका था

वहीं, डैनिल मेदवेदेव का यह ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरा फाइनल था. वे लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गए. इस बार उनके पास पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका था. उन्होंने उलटफेर करने की बड़ी कोशिश की, लेकिन रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. मेदवेदेव ने अब तक एक ही ग्रैंड स्लैम जीता है. यह उपलब्धि उन्होंने यूएस ओपन में पिछले साल ही हासिल की थी.

 

Advertisement
Advertisement