Australian Open 2023: टेनिस फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है. मगर इसी बीच एक बड़ा विवाद भी देखने को मिला है. इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के बीच रूस और यूक्रेन के फैन्स में टकराव देखने को मिला है. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के ऑर्गनाइजर्स ने बड़ा फैसला लिया है.
बता दें कि रूस और बेलारूस के फैन्स अब अपने साथ मैच के दौरान स्टेडियम में अपने देश का झंडा नहीं ला सकेंगे. ऑस्ट्रेलियन ओपन के ऑर्गनाइजर्स ने तत्काल प्रभाव से स्टेडियम में रूस और बेलारूस के झंडे लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर लिया फैसला
दरअसल, मेलबर्न में खेले जा रहे टूर्नामेंट के शुरुआत में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया था. फैन्स की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए झंडे स्टेडियम में ले जाने की अनुमति थी. मगर मंगलवार (17 जनवरी) को यूक्रेन की केटेरेना (Kateryna Baindl) और रूस की कमिला रखिमोवा (Kamilla Rakhimova) के बीच मैच खेला गया.
इसी मैच के दौरान एक फैन ने रशियन झंडे को लहराया. इस घटना पर यूक्रेन के कुछ फैन्स ने आपत्ति जताई. ऐसे में ऑस्ट्रेलियन ओपन के ऑर्गनाइजर्स ने तत्काल प्रभाव से स्टेडियम में रूस और बेलारूस के झंडे लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा, उनको मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने और किसी भी प्रकार के तनाव से बचने के लिए लिया है.
फैन्स ने भी जताई चिंता, बताया असुरक्षित
बीबीसी ने स्टेडियम में मौजूद एक फैन के हवाले से लिखा, 'यह सुरक्षित नहीं है. युद्ध (रूस और यूक्रेन के बीच) अभी भी चल रहा है. टेनिस कोर्ट काफी छोटा होता है. जबकि वह व्यक्ति (रशियन झंडा लहराने वाला) उस खिलाड़ी (केटेरेना) के बेहद करीब था. ऐसे में मुझे यह चीज बेहद डरावनी लगी.'
Russian and Belarussian flags will be banned from the Australian Open, organizers said Tuesday.
— Bloomberg Quicktake (@Quicktake) January 17, 2023
Fans waved the Russian flag at a first-round match between Russia’s Kamilla Rakhimova and Ukraine’s Kateryna Baindl #AusOpen2023 https://t.co/rIUbducdT2 pic.twitter.com/5p4l93WzyB
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच अब भी युद्ध चल रहा है. इस युद्ध को करीब 11 महीने हो चुके हैं और यह अब तक लगातार जारी है. ऐसे में जहां एक ओर दो देशों के बीच युद्ध चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर उन्हीं दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच किसी भी प्रकार का मैच होना कम रिस्की नहीं है, क्योंकि उस दौरान दोनों देशों के फैन्स भी मौजूद रहते हैं. ऐसे में कब किसके मन में क्या हो, यह भी भांपना मुश्किल है.
केटेरेना ने रशियन कमिला को हराया
दरअसल, ऑस्ट्रेलियन ओपन में यूक्रेन की केटेरेना और रूस की कमिला रखिमोवा के बीच महिला सिंगल्स में पहले राउंड के दौरान मैच खेला गया. इस मैच में केटेरेना ने दमदार प्रदर्शन किया और 7-5, 6-7, 6-1 से मैच अपने नाम कर लिया. मैच में शुरुआत से ही केटेरेना भारी रही थीं. दूसरे सेट में जरूर उन्हें हार मिली, लेकिन तीसरा सेट जीतने के साथ ही मैच अपने नाम कर लिया. दोनों के बीच यह मुकाबला दो घंटे और 52 मिनट तक चला.