scorecardresearch
 

AUS Open 2024: अरीना सबालेंका फिर बनीं ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन, चीन की झेंग किनवेन का सपना टूटा

अरीना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने चीन की झेंग किनवेन को मात दी. सबालेंका लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बनी हैं.

Advertisement
X
Aryna Sabalenka (@Getty Images)
Aryna Sabalenka (@Getty Images)

बेलारुस की अरीना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. शनिवार (27 जनवरी) को मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने चीन की झेंग किनवेन को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटे और 16 मिनट तक चला. दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है.

Advertisement

पहली बार फाइनल में पहुंची थीं झेंग

वहीं झेंग का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया. झेंग पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची थीं. सबालेंका ने खिताबी सफर तक एक भी सेट नहीं गंवाया. सबालेंका ने पिछले साल कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना को हराकर मेलबर्न पार्क में खिताब जीता था.

2013 के बाद ऐसा पहला मौका है जब वूमेन्स सिंगल्स में किसी खिलाड़ी ने अपना टाइटल डिफेंड किया. सबालेंका को 12वीं वरीयता प्राप्त झेंग के खिलाफ पहला सेट 6-3 से जीतने में सिर्फ 33 मिनट लगे. फिर दूसरे सेट में भी उन्होंने आराम से जीत हासिल की. सबालेंका का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब रहा.

सबालेंका ने चैम्पियन बनने के बाद कहा, 'पिछले कुछ सप्ताह शानदार रहे. मैं इस ट्रॉफी को फिर से उठाने की कल्पना भी नहीं कर सकती थी. यह एक अविश्वसनीय एहसास है. मैं वास्तव में चकित हूं. फाइनल में हारना कठिन है लेकिन आप (झेंग) काफी शानदार खिलाड़ी है. आप आने समय में कई और फाइनल खेलने जा रही हैं.'

Advertisement

ऐसा रहा सबालेंका का सफर

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में सबालेंका ने पहले राउंड में एला सीडेल को 6-0, 6-1 से हराया. फिर उन्होंने ब्रेंडा फ्रुहविर्टोवा को दूसरे दौर में 6-3, 6-2 से पराजित किया. सबालेंका ने तीसरे दौर में लेसिया सुरेंको को 6-0, 6-0 से मात दी. इसके बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में सबालेंका ने एमांडा अनिसिमोवा को 6-3, 6-2 से हराया.

क्वार्टर फाइनल में सबालेंका ने बारबोरा क्रेजिसिकोवा को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी. फिर सेमीफाइनल में सबालेंका ने कोको गॉफ को 7-6 (2), 6-4 से पराजित किया. इसके साथ ही वह सेरेना विलियम्स के बाद लगातार तीन बार आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं. सेरेना ने 2015 से 2017 तक लगातार तीन बार फाइनल में पहुंची थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement