scorecardresearch
 

Sumit Nagal, AUS Open 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त, पहले ही राउंड में हारे सुमित नागल

Australian Open 2025: सुमित नागल ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में मेन्स सिंगल्स के पहले दौर में थॉमस माचाक से हार गए. सुमित की हार के साथ ही सिंगल्स स्पर्धा में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.

Advertisement
X
Sumit Nagal (Photo- Getty Images)
Sumit Nagal (Photo- Getty Images)

Australian Open 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में सिंगल्स स्पर्धा में भारत की चुनौती समाप्त हो गई. स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में चेक गणराज्य के थॉमस माचाक के हाथों हार गए. 12 जनवरी (रविवार) को मेलबर्न पार्क में खेले गए इस मुकाबले में नागल को 26वीं सीड माचाक के हाथों सीधे सेटों में 3-6, 1-6, 5-7 से हार झेलनी पड़ी. यह मुकाबला 2 घंटा और 5 मिनट तक चला. नागल साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सिंगल्स स्पर्धा में भाग लेने वाले इकलौते भारतीय थे.

Advertisement

पिछली बार दूसरे राउंड तक पहुंचे थे नागल

सुमित नागल इस मुकाबले में शुरुआती दो सेट के दौरान तो बिल्कुल फॉर्म में नहीं दिखे और उन्हें आसानी से दोनों सेट गंवा दिए. तीसरे सेट में नागल ने जरूर वापसी की कोशिश की और 5-3 की लीड ले ली थी. लेकिन उसके बाद उन्होंने इस बढ़त को गंवा दिया और तीसरा सेट हारकर मैच भी गंवा बैठे. माचाक ने मुकाबले में 7 बार नागल की सर्विस ब्रेक की.

27 वर्षीय नागल फिलहाल एटीपी रैंकिंग में 91वें स्थान पर हैं. उन्होंने टॉप-104 खिलाड़ियों में होने की वजह से सत्र के पहले ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई. हरियाणा के इस खिलाड़ी ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में 27वीं रैंकिंग वाले कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक को हराया था, लेकिन अगले दौर में चीन के जुनचेंग शांग से हार गए थे.

Advertisement

सुमित नागल आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिए अहम माने जाने वाले आकलैंड एएसबी क्लासिक में अमेरिका के एलेक्स मिचेलसेन से पहले ही दौर में हार गए थे. नागल डेविस कप खेलने से इनकार के कारण हाल ही में चर्चा में रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement