साल का पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जनवरी में ही खेला जाना है. मेलबर्न में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ियों ने कमर कस ली है. डिफेंडिंग चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच भी खिताब बचाने की रेस में शामिल होंगे. हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले नए साल के पहले दिन ही यूएस ओपन की चैम्पियन Emma Raducanu ने एक चौंकाने वाला फैसला सुनाया है.
19 साल की Emma Raducanu ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से ठीक पहले होने वाले वार्मअप इवेंट में शामिल नहीं होंगी. वे डायरेक्ट टूर्नामेंट के ड्रॉ मुकाबलों में ही उतरेंगी. Raducanu ने कहा है कि आइसोलेशन के बाद अब वार्मअप की ताकत नहीं बची है. ऑस्ट्रेलियन ओपन इस बार 17 से 30 जनवरी तक खेला जाएगा.
कोरोना संक्रमित हो चुकीं Emma Raducanu
दरअसल, Emma Raducanu ने अपने बयान में कहा कि इसी हफ्ते से शुरू होने वाले पहले मेलबर्न इवेंट का समय मेरे लिए बहुत जल्दी है. मैं अभी आइसोलेशन से बाहर आई हूं. ऐसे में इसमें खेलना संभव नहीं है. हाल ही में Emma Raducanu कोरोना संक्रमित भी हुई थीं. इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में जाना पड़ा था. कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने मुबादाला वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप से भी नाम वापस ले लिया था. ऐसे में आइसोलेशन के बाद इतनी जल्दी टेनिस कोर्ट में उतरना Emma Raducanu के लिए संभव नहीं होगा.
Emma Raducanu दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलेंगी
ब्रिटेन की Emma Raducanu ने पिछले साल ही यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया था. यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम रहा था. यूएस ओपन के फाइनल में Emma Raducanu ने कनाडा की Leylah Fernandez को 6–4, 6–3 से हराया था. Emma Raducanu दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में उतरेंगी और अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतना चाहेंगी.