scorecardresearch
 

Rohan Bopanna Indian Tennis Player: फैन ने बोपन्ना की वाइफ को बताया सबसे खूबसूरत महिला, दिल जीत लेगा प्लेयर का रिएक्शन

रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में मिक्स्ड डबल्स फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार झेलनी पड़ी. पूरे टूर्नामेंट के दौरान रोहन बोपन्ना को चीयर करने उनकी वाइफ सुप्रिया अन्नैया भी मेलबर्न में मौजूद रहीं. सुप्रिया को एक फैन ने सबसे खूबसूरत महिला बताया जिसपर रोहन बोपन्ना ने दिल छू लेने वाला रिएक्शन दिया.

Advertisement
X
रोहन बोपन्ना और उनकी वाइफ
रोहन बोपन्ना और उनकी वाइफ

भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना को ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स इवेंट के फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार सानिया मिर्जा को खिताबी मुकाबले में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने 7-6, 6-2 से हरा दिया. हार के साथ ही सानिया मिर्जा की अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम में खिताब जीतने की उम्मीदें टूट गईं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के दौरान रोहन बोपन्ना को चीयर करने उनकी वाइफ सुप्रिया अन्नैया भी मेलबर्न में मौजूद रहीं. सुप्रिया की मैच देखते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. सुप्रिया को लेकर एक महिला फैन ने पूछा, 'क्या ये बोपन्ना की वाइफ हैं? क्या मैंने अबतक की सबसे खूबसूरत महिला को देखा है?

महिला फैन के इस सवाल का रोहन बोपन्ना ने शानदार तरीके से जवाब दिया. रोहन बोपन्ना ने लिखा, 'मैं आपसे सहमत रखता हूं.' रोहन बोपन्ना और सुप्रिया अन्नैया दोनों ही बेंगलुरु के रहने वाले हैं. साल 2012 में दोनों ने एक पारंपरिक शादी समारोह में सात फेरे लिए थे. 

Advertisement

सानिया ने बोपन्ना की तारीफ की

रोहन बोपन्ना यदि फाइनल मुकाबला जीत जाते, तो यह उनके करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब होता. इससे पहले बोपन्ना ने साल 2017 में गैब्रिएला डैब्रोवस्की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में कामयाबी हासिल की थी. तब बोपन्ना-डैब्रोवस्की ने खिताबी मुकाबले में कोलंबिया के रोबर्ट फराह और एना लीना ग्रोनफील्ड (जर्मनी) की जोड़ी को 2-6, 6-2, 12-10 से हराया था.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में हार के बावजूद बाद सानिया ने रोहन बोपन्ना की खूब तारीफ की थी. सानिया ने कहा, 'मिक्स्ड डबल्स में रोहन मेरा पहला जोड़ीदार था और तब मैं 14 साल की थी. उस समय हमने नेशनल टाइटल जीता था. मैं अपने ग्रैंड स्लैम करियर की समाप्ति करने के लिए उससे बेहतर इंसान के बारे में सोच भी नहीं सकती थी. रोहन मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं.'

ग्रैंड स्लैम मेन्स डबल्स में बोपन्ना का बेस्ट प्रदर्शन-
ऑस्ट्रेलियाई ओपन: तीसरे राउंड तक (2008, 2011, 2012, 2014, 2016, 2018)
फ्रेंच ओपन: सेमीफाइनल (2022)
विम्बलडन: सेमीफाइनल (2013, 2015)
यूएस ओपन: फाइनल (2010)

ग्रैंड स्लैम मिक्स्ड डबल्स में बोपन्ना का बेस्ट प्रदर्शन-
ऑस्ट्रेलियाई ओपन: फाइनल (2018, 2023)
फ्रेंच ओपन: विनर (2017)
विम्बलडन: क्वार्टर फाइनल (2013, 2017)
यूएस ओपन: सेमीफाइनल (2015)


 

Advertisement
Advertisement