French Open Woman final 2023 Poland Iga Świątek vs Czech Republic Karolína Muchová: फ्रेंच ओपन 2023 के महिला वर्ग के सेमीफाइनल मैच में एक बड़ा उलटफेर हुआ है. फ्रेंच ओपन जीतने की फेवरेट खिलाड़ी बेलारूस (Belarus) की आर्यना सबालेंका (Aryna sabalenka) टूर्नामेंट से कल (8 जून) बाहर हो गईं.
उन्हें इस मैच में एक अनजान और गैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा (Karolína Muchová) ने हराया. दोनों का यह मुकाबला तीन घंटे तेरह मिनट तक चला. करोलिना ने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को 7-6(5), 6(5)-7, 7-5 से हराकर अपने पहले फ्रेंच ओपन फाइनल मुकाबले में एंट्री की. करोलिना का इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया, जहां वह मैच जीतने के बाद भावुक हो गईं. उन्होंने अपना चेहरा तौलिया से ढक लिया और वह रोने लगीं.
Taking in the moment 👏👏👏
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 8, 2023
A well-earned place in the final @karomuchova7. #RolandGarros pic.twitter.com/l1FcUxCwWa
फ्रेंच ओपन में महिला एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला अब 8 जून को होगा. यहां मुचोवा का मुकाबला अब इगा स्वोटेक (Iga Swiatek) से होगा. इगा ने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में ब्राजील की खिलाड़ी Beatriz Haddad Maia को 6-2 7-6 (9-7) हरा दिया. ध्यान देने वाली बात है इगा नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी हैं. वह फाइनल में पूरी तैयारी से करोलिना के खिलाफ उतरेंगी.
करोलिना मुचोवा ने गुरुवार को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में दूसरी रैकिंग वाली आर्यना सबालेंका को हराकर अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया. इस दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बनाया. वह फ्रेंच ओपन के खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गईं हैं, जो WTA रैकिंग के टॉप 40 से बाहर थीं. वर्तमान में करोलिना की ओवरऑल रैकिंग 43 है.
💬 " It is just tough to play such a long tournament and I'm pretty happy that I'm able to play consistently"
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 8, 2023
Swiatek keeps her impressive winning streak alive ⤵️#RolandGarros pic.twitter.com/TDUgF1hNrg
करोलिना ने बनाया रिकॉर्ड...
कौन हैं करोलिना मचोवा?
Who is Karolína Muchová: करोलिना मुचोवा चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी हैं. उनका जन्म ओलोमौक, चेकिया (चेक गणराज्य) में 21 अगस्त को 1996 को हुआ था. उन्होंने 17 मई 2021 को अपनी सर्वश्रेष्ठ सिंगल्स रैकिंग 19 हासिल की थी. मुचोवा डब्ल्यूटीए टूर के दो फाइनल मुकाबलों में पहुंची हैं. वहीं उन्होंने 2019 में इंटरनेशनल लेवल का कोरिया ओपन 2019 में जीता था. साल 2013 में मुचोवा प्रोफेशनल खिलाड़ी बन गईं.