scorecardresearch
 

India in French Open 2023: इस भारतीय ख‍िलाड़ी का फ्रेंच ओपन में सपना टूटा, युकी-साकेत दूसरे दौर में

French Open 2023: फ्रेंच ओपन 2023 में युकी भांबरी और साकेत माइनेनी की जोड़ी आगे बढ़ गई है. वहीं रोहन बोप्पना और उनके ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एबडेन का सफर खत्म हो गया है.

Advertisement
X
Rohan Bopanna & Matthew Ebden (Credit: Instagram)
Rohan Bopanna & Matthew Ebden (Credit: Instagram)

India in French Open 2023 Latest Updates: फ्रेंच ओपन 2023 के पहले दौर में युकी भांबरी और साकेत माइनेनी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने आर्थर रिंडरनेक और एंजो सोसाउद की फ्रांस की जोड़ी को सीधे सेट में श‍िकस्त दी है. इस तरह अब वह दूसरे दौर में पहुंच गए है. 

Advertisement

इस साल जनवरी में बैंकॉक ओपन चैलेंजर जीतने वाले युकी और साकेत ने अपने शुरुआती मैच में आर्थर और एंजो को 64 मिनट में 6-3, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

पर, भारत को एक मैच में निराशा का भी सामना करना पड़ा जब स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन पहले दौर का मुकाबला नहीं जीत पाए. इस जोड़ी को सादियो डोंबिया और फैबियन रेबोल की फ्रांस की जोड़ी के खिलाफ 5-7 6-7 (5-7) से हार का सामना करना पड़ा. 

बीएनपी परिबास ओपन और कतर ओपन में जीत के अलावा इस साल मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंची भारत और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने पांच मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन फ्रांस की जोड़ी को जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाए.

एन श्रीराम बालाजी और जीवन की जोड़ी भी बाहर 

Advertisement

एन श्रीराम बालाजी और जीवन नेदुनचेझियान की जोड़ी भी पहले दौर में बेलारूस के इल्या इवाश्का और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन से 3-6 4-6 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई.

फ्रेंच ओपन में नडाल की गैरमौजूदगी में नोवाक पर नजर  

फ्रेंच ओपन 2023 के पुरुषों के एकल मुकाबले में राफेल नडाल नहीं खेल रहे हैं. वह हिप इंजरी से रिकवर हो रहे हैं. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में नोवाक जोकोविच पर लोगों की नजरें होंगी. जिन्हें टूर्नामेंट में दूसरी रैंकिंग दी गई है. 

ये हैं फ्रेंच ओपन 2023 के टॉप 8 पुरुष ख‍िलाड़ी 

French open 2023

वैसे पिछली बार पुरुषों का सिंगल्स फ्रेंच ओपन का ख‍िताब राफेल नडाल ने जीता था.  महिलाओं की बात करें तो इस बार टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट ख‍िलाड़ी इगा स्वेटेक (Iga Świątek) मानी जा रही हैं. 

इगा ने ही साल 2022 में महिला वर्ग का ख‍िताब 6–1, 6–3 से जीता था. उन्होंने फाइनल मैच में अमेरिकी ख‍िलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) को श‍िकस्त दी थी. इगा को इस बार भी टूर्नामेंट में नंबर 1 रैंक‍िंंग दी गई है. 

ये हैं फ्रेंच ओपन 2023 की टॉप 8 महिला ख‍िलाड़ी 

French open 2023
 

फ्रेंच ओपन की शुरुआत 28 मई से हुई है और अलग-अलग वर्ग में इसके मुकाबले 11 जून तक चलेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement