Iga Swiatek French Open 2023: इस समय खेल प्रेमियों के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन 2023 का खुमार छाया हुआ है. इस सीजन में एक बार फिर WTA वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 महिला स्टार इगा स्विटेक (Iga Swiatek) ने धमाकेदार अंदाज में महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला जीत लिया है. इस तरह इगा ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया.
पौलेंड की इगा ने महिला सिंगल्स के फाइनल में चेक रिपब्लिक की कैरोलीना मुकोवा (Karolina Muchova) को 6-2, 5-7, 6-4 से शिकस्त दी. बता दें कि वर्ल्ड नंबर-34 प्लेयर मुकोवा का यह किसी भी ग्रैंड स्लैम का महिला सिंगल्स में पहला फाइनल मुकाबला था.
पिछले साल इगा ने दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे
बता दें कि इगा स्विटेक का यह ओवरऑल चौथा टेनिस ग्रैंड स्लैम खिताब है. उन्होंने अब तक तीन बार फ्रेंच ओपन खिताब पर कब्जा जमाया है. जबकि एक बार यूएस ओपन अपने नाम किया है. इगा पिछले साल से ही बेहद शानदार फॉर्म में हैं.
TEAM VICTORY 🫶#RolandGarros pic.twitter.com/n1Qvl6X6yN
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 10, 2023
उन्होंने पिछले साल सबसे पहले फ्रेंच ओपन खिताब जीता था. तब उन्होंने अमेरिकन स्टार कोको गॉफ को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद उन्होंने 2022 में ही साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब यूएस ओपन भी अपने नाम किया था. इस बार इगा ने अपना फ्रेंच ओपन खिताब डिफेंड किया है.
Iga + Slam Finals = W
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 10, 2023
🏆 2020 Roland-Garros
🏆 2022 Roland-Garros
🏆 2022 US Open
🏆 2023 Roland-Garros#RolandGarros pic.twitter.com/GoTdJpJcCZ
Swiatek survives to lift the trophy for a third time in Paris.
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 10, 2023
Match report 👇#RolandGarros
डेब्यू के दूसरे साल में ही पहला खिताब जीता था
22 साल की इगा ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब 2019 में खेला था. इसके बाद उन्होंने अगले साल यानी 2020 में ही पहला खिताब जीत लिया था. तब उन्होंने फ्रेंच ओपन जीता था. इसके बाद 2021 सीजन में इगा एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सकी थीं. मगर 2022 के बाद से उन्होंने फिर रफ्तार पकड़ ली है.