scorecardresearch
 

Iga Swiatek French Open 2024: इगा स्वियातेक फिर बनीं क्ले कोर्ट की क्वीन... जैसमीन पाओलिनी को हराकर जीता फ्रेंच ओपन

पोलैंड की इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने फ्रेंच ओपन 2024 में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. इगा ने फाइनल मुकाबले में इटली की जैसमीन पाओलिनी को शिकस्त दी. इगा स्वियातेक का यह चौथा फ्रेंच ओपन और ओवरऑल पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब रहा.

Advertisement
X
Iga Swiatek (@Getty Images)
Iga Swiatek (@Getty Images)

Iga Swiatek French Open 2024: विश्व की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने फ्रेंच ओपन 2024 में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. शनिवार (8 जून) को रोलां गैरां के फिलिप चैटरियर कोर्ट पर खेले गए फाइनल मैच में इगा स्वियातेक ने इटली की जैसमीन पाओलिनी (Jasmine Paolini) को 6-2, 6-1 से शिकस्त दी. फाइनल मुकाबला 1 घंटा और 8 मिनट तक चला, बता दें कि 12वीं सीड जैसमीन पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची थीं.

Advertisement

इगा ने चौथी बार जीता फ्रेंच ओपन

पोलैंड की इगा स्वियातेक का यह चौथा फ्रेंच ओपन और ओवरऑल पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब रहा. इगा ने साल 2020, 2022 और 2023 में भी फ्रेंच ओपन जीता था. यानी उन्होंने लगातार तीसरी बार फ्रेंच ओपन जीता है. पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में इगा ने चेक रिपब्लिक की कैरोलिना मुचोवा (Karolina Muchova) को 6-2, 5-7, 6-4 से शिकस्त दी थी. साल 2022 में इगा यूएसए ओपन जीतने में भी कामयाब रही थी.

जैसमीन पाओलिनी ने रूस की मिर्रा आंद्रीवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर फ्रेंच ओपन फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं इगा स्वियातेक ने यूएसए की स्टार टेनिस प्लेयर कोको गाफ को 6-2, 6-4 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. अब इगा ने पाओलिनी को हराकर फ्रेंच ओपन में लगातार 21वीं जीत हासिल की. फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.

Advertisement

23 साल की इगा स्वियातेक ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम मुकाबला 2019 में खेला था. इसके बाद उन्होंने अगले साल यानी 2020 में ही पहला खिताब जीत लिया था. तब उन्होंने फ्रेंच ओपन जीता था. इसके बाद 2021 सीजन में इगा एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सकी थीं. मगर 2022 के बाद से उन्होंने फिर रफ्तार पकड़ ली.

मेन्स सिंगल्स के फाइनल में ज्वेरेव-अल्कारेज की टक्कर

उधर रविवार (9 जून) को पुरुष सिंगल्स के फाइनल में  कार्लोस अल्कारेज का सामना जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा. स्पेनिश खिलाड़ी अल्कारेज ने सेमीफाइन मैच में इटली के यानिक सिनर को 2-6, 6-3, 3-6, 6-4, 6-3 से हराया. वहीं अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को 2-6, 6-2, 6-4, 6-2 से पराजित किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement