टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन अब अपने फाइनल दौर में पहुंच गया है. अमेरिका की स्टार प्लेयर 18 साल की कोको गॉफ ने वुमन्स सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली है. अब उनका खिताबी मुकाबला पौलेंड की वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक (Iga Świątek) से होगा. यह खिताबी मुकाबला 4 जून को खेला जाएगा.
कोको गॉफ ने सेमीफाइनल में इटली की मार्टिना ट्रेविसन को सीधे सेटों में 6-3-6-1 से करारी शिकस्त दी. 18वीं सीड कोको गॉफ और गैर वरीयता हासिल मार्टिना के बीच यह मुकाबला एक घंटा और 28 मिनट तक चला. साथ ही कोको गॉफ 18 साल बाद फ्रेंच ओपन फाइनल खेलने वाली सबसे यंगेस्ट वुमन प्लेयर बन गई हैं. इससे पहले 2004 में रूस की मारिया शारापोवा सबसे यंगेस्ट वुमन प्लेयर बनी थीं. तब मारिया विनर रही थीं.
In full flight ✈#RolandGarros pic.twitter.com/YJ31yBbuiU
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 2, 2022
पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने उतरेंगी गॉफ
कोको गॉफ इस समय WTA वर्ल्ड रैंकिंग में 23वें नंबर पर काबिज हैं. उन्होंने अब तक करियर में कोई भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है. ऐसे में यदि कोको गॉफ फाइनल में पौलेंड की इगा को हराती है, तो वह अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतेंगी.
कोको गॉफ अपने करियर में यह तीसरी बार फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में खेल रही हैं. इससे पहले गॉफ किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं. यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा. कोको गॉफ ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पहली बार क्वार्टरफाइनल से आगे बढ़ी हैं. वह 2021 में फ्रेंच ओपन में ही क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गई थीं.
📆 Saturday plans locked in!@CocoGauff x @iga_swiatek #RolandGarros pic.twitter.com/VKaEOiOYdv
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 2, 2022
वर्ल्ड नबंर-1 इगा स्वियातेक एक ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं
वहीं, पौलेंड की वर्ल्ड नबंर-1 इगा स्वियातेक इस बार अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगी. इससे पहले उन्होंने एक बार फ्रेंच ओपन का ही फाइनल खेला था, जिसमें जीत दर्ज की थी. यह खिताब 2020 में जीता था. इगा अब तक एकमात्र यही ग्रैंड स्लैम जीत सकी हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन में वह एक बार सेमीफाइनल (2022) तक पहुंची थीं.
इगा स्वियातेक ने फाइनल में पहुंचने के लिए रूस की दारिया कसात्किना को शिकस्त दी. इगा ने सेमीफाइनल मुकाबला 6-2, 6-1 से अपने नाम किया. दोनों के बीच यह मुकाबला 1 घंटा और चार मिनट तक चला.