एन श्रीराम बालाजी और किमेर कोप्पेजांस की जोड़ी को स्टीवन डियेज और ब्लज रोला ने 6-4, 6-30 से मात दी. एकल में दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्टान वावरिंका से हारे सुमित नागल युगल में भी हारकर बाहर हो गए.
नागल और एल इवांस्का को पियरे एच हरबर्ट और आर्थर रिंडरनेक ने 6 -2, 6-4 से शिकस्त दी. कोरोना वायरस महामारी के बीच मार्च के बाद इन तीनों भारतीय खिलाड़ियों का यह पहला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है.
Was fun playing in Prague after a 5 month gap
— Sumit Nagal (@nagalsumit) August 20, 2020
New York next ✈️ pic.twitter.com/MslMBoSpOn
भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल अब यूएस ओपन का रुख करेंगे. उन्हें अमेरिकी ओपन सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला है. कई शीर्ष खिलाड़ियों ने 31 अगस्त से शुरू हो रहे इस ग्रैंड स्लैम से नाम वापस ले लिया है.