scorecardresearch
 

प्राग ओपन: सिंगल्स में हारने के बाद डबल्स से भी बाहर हुए सुमित नागल

एटीपी चैलेंजर प्राग ओपन टेनिस में भारतीय चुनौती शुक्रवार को समाप्त हो गई जब तीनों खिलाड़ी युगल वर्ग में हार गए. भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल अब यूएस ओपन का रुख करेंगे.

Advertisement
X
Sumit Nagal (Twitter)
Sumit Nagal (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्राग ओपन टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त
  • भारत के तीनों खिलाड़ी युगल वर्ग में हार गए
  • सुमित नागल अब यूएस ओपन का रुख करेंगे

एन श्रीराम बालाजी और किमेर कोप्पेजांस की जोड़ी को स्टीवन डियेज और ब्लज रोला ने 6-4, 6-30 से मात दी. एकल में दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्टान वावरिंका से हारे सुमित नागल युगल में भी हारकर बाहर हो गए.

Advertisement

नागल और एल इवांस्का को पियरे एच हरबर्ट और आर्थर रिंडरनेक ने 6 -2, 6-4 से शिकस्त दी. कोरोना वायरस महामारी के बीच मार्च के बाद इन तीनों भारतीय खिलाड़ियों का यह पहला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है.

भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल अब यूएस ओपन का रुख करेंगे. उन्हें अमेरिकी ओपन सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला है. कई शीर्ष खिलाड़ियों ने 31 अगस्त से शुरू हो रहे इस ग्रैंड स्लैम से नाम वापस ले लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement