scorecardresearch
 

Tennis Star Madhwin Kamath Arrested: टेनिस खिलाड़ी माधविन कामत ने लड़की के साथ की शर्मनाक हरकत... क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

भारतीय टेनिस स्टार पर आरोप है कि उसने अहमदाबाद शहर में पोस्टर लगाकर लड़की को एक एस्कॉर्ट और सेक्स वर्कर बताकर बदनाम किया है. इस खिलाड़ी ने उस लड़की के इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड की थी, जिसका इस्तेमाल पोस्टर पर किया. उस पोस्टर पर लड़की का मोबाइल नंबर भी लिखा, जिसके कारण उसके पास कई अनजान कॉल आए.

Advertisement
X
अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी माधविन चिरागभाई कामत को गिरफ्तार किया.
अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी माधविन चिरागभाई कामत को गिरफ्तार किया.

Tennis Star Madhwin Kamath Arrested: भारतीय खेल जगत से एक हैरान और शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है. एक टेनिस स्टार के खिलाफ लड़की ने उसे बदनाम करने और सेक्स वर्कर बताने का आरोप लगाते हुए साइबर क्राइम ब्रांच में केस दर्ज कराया है. इस मामले में प्लेयर को भी हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement

यह मामला अहमदाबाद का है, जहां टेनिस खिलाड़ी माधविन चिरागभाई कामत को गिरफ्तार किया गया. 22 साल की एक लड़की ने आरोप लगाया है कि माधविन ने उसे बदनाम करने के लिए पूरे शहर में उसके पोस्टर लगाए हैं. 

पोस्टर पर लड़की के नंबर भी लिखकर सार्वजनिक कर दिए

22 साल के माधविन पर आरोप है कि उसने अहमदाबाद शहर में पोस्टर लगाकर लड़की को एक एस्कॉर्ट और सेक्स वर्कर बताकर बदनाम किया है. इस खिलाड़ी ने उस लड़की के इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड की थी, जिसका इस्तेमाल पोस्टर पर किया.

उस पोस्टर पर लड़की का मोबाइल नंबर भी लिखा, जिसके कारण उसके पास कई अनजान कॉल आए. लड़की ने आरोप लगाया है कि माधविन ने उसे बदनाम करने के लिए उसके फोटोज के साथ छेड़छाड़ भी की है.

अपनी शिकायत में लड़की ने बताया कि फोन करने वाले अनजान लोग उसे एस्कॉर्ट गर्ल बताकर परेशान करते थे. इसके बाद उसने इस मामले को लेकर अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल में केस दर्ज कराया. इसके बाद मामले में साइबर क्राइम सेल ने भी गहन जांच की.

Advertisement

साइबर क्राइम की जांच में आरोप सही पाए गए

जांच करने पर युवती के पोस्टर मोर्फ करके माधविन ने ही अहमदाबाद में अलग-अलग इलैक्ट्रिक डीपी पर लगाए थे, यह सच सामने आया है. इसके CCTV फूटेज भी हासिल किए गए. इसके बाद पुलिस को पता चला था कि माधविन टेनिस खेलने के लिए विदेश गया हुआ था. उस वक्त माधविन के खिलाफ LOC रिपोर्ट तैयार किया गया था.

पुलिस के मुताबिक, माधविन और शिकायत करने वाली लड़की दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन किसी कारण से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. इसके बाद माधविन ने उस लड़की की फोटोज इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर उसकी प्रिंट निकालर शहरभर में लगा दीं. इन पोस्टर में लड़की को एस्कॉर्ट और सेक्स वर्कर बताया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement