scorecardresearch
 

इटालियन ओपन: कोर्ट पर लौटते ही नडाल हारे, 7 महीने में पहली बार टूर्नामेंट में उतरे थे

सात महीने बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
Rafael Nadal
Rafael Nadal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डिएगो श्वार्ट्जमैन से हारे पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल
  • नडाल बोले- लॉकडाउन के दौरान रैकेट को हाथ नहीं लगाया
  • कई सहज गलतियां कीं और उनकी पहली सर्विस भी उम्मीद के मुताबिक नहीं थी

सात महीने बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में डिएगो श्वार्ट्जमैन के खिलाफ सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

रोम में नौ बार के चैम्पियन स्पेन के नडाल ने दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी श्वार्ट्जमैन को पिछले नौ मैचों में हराया था, लेकिन शनिवार को अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने 6-2, 7-5 से जीत दर्ज की. श्वार्ट्जमैन ने क्वार्टर फाइनल में बेसलाइन रैली और ड्रॉप शॉट्स से दबदबा बनाया, जबकि नडाल ने कई सहज गलतियां कीं और उनकी पहली सर्विस भी उम्मीद के मुताबिक नहीं थी.

नडाल ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दो महीने टेनिस रैकेट को हाथ नहीं लगाया. उन्होंने श्वार्ट्जमैन के 17 के मुकाबले 30 सहज गलतियां कीं, जबकि अपनी सर्विस पर 63 में से 29 अंक ही जुटा पाए, जिससे उन्होंने पांच बार अपनी सर्विस गंवाई.

इससे पहले दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जर्मनी के क्वालिफायर डोमीनिक कोफर के खिलाफ 6-3, 4-6, 6-3 की जीत के दौरान एक बार फिर आपा को दिया. इसी कारण से दो हफ्ते से भी कम समय पहले उन्हें अमेरिकी ओपन के मुकाबले से बाहर कर दिया गया था.

Advertisement

दूसरे सेट में 3-3 के स्कोर पर जब उनकी सर्विस टूटी तो उन्होंने नाराजगी में अपना रैकेट लाल बजरी पर जोर से मारा. उनका रैकेट टूट गया और उन्हें नए रैकेट से खेलना पड़ा. इसके लिए चेयर अंपायर ने उन्हें चेतावनी दी.

रोम में पांचवां खिताब जीतने की कोशिश में जुटे जोकोविच सेमीफाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड से भिड़ेंगे, जिन्होंने स्थानीय दावेदार मातियो बेरेटिनी को 4-6, 6-3, 7-6 से हराया. श्वार्ट्जमैन का अंतिम चार में मुकाबला डेनिस शापोवालोव से होगा, जिन्होंने ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-2, 3-6, 6-2 से हराया.

टूर्नामेंट अब तक खाली स्टेडियम में खेला गया है, लेकिन इटली के खेल मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल में 1000 दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत दी जाएगी.

महिलाओं के टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने कजाखस्तान की यूलिया पुतिंतसेवा के कमर में चोट के कारण मैच के बीच से हटने पर सेमीफाइनल में जगह बनाई. यूलिया जब मैच से हटी तब हालेप 6-2, 2-0 से आगे चल रही थीं.

सेमीफाइनल में हालेप का सामना दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता गार्बाइन मुगुरुजा से होगा, जिन्होंने अमेरिकी ओपन की उपविजेता विक्टोरिया अजारेंका को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया.

Advertisement

दूसरा सेमीफाइनल पिछले साल की फ्रेंच ओपन उप विजेता मारकेटा वोंद्रोसोवा और चेक गणराज्य की उनकी साथी खिलाड़ी और गत चैंपियन कैरोलिन प्लिसकोवा के बीच होगा. वोंद्रोसोवा ने स्वितोलिना को 6-3, 6-0 से हराया, जबकि प्लिसकोवा ने एलिस मर्टेन्स को 6-3, 3-6, 6-0 से शिकस्त दी.

Advertisement
Advertisement