US Open 2024 Men's Singles Final Schdule: यूएस ओपन 2024 के मेन्स सिंंगल्स फाइनल किन दो खिलाड़ियों के बीच होगा इसकी तस्वीर साफ हो गई है. आज (7 सितंबर) को दो सेमीफाइनल हुए. पहले सेमीफाइनल में इटली के जैनिक सिनर जीते तो दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने जीत दर्ज की. दोनों ने जीत दर्ज कई रिकॉर्ड नाम किए.
अब ये दोनों खिलाड़ी रविवार को होने वाले यूएस ओपन के सिंंगल्स फाइनल में एक दूसरे से खिताबी मुकाबला करेंगे. जैनिक सिनर दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी हैं. वहीं टेलर फ्रिटल दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी हैं. खास बात यह है कि सिनर अब इस जीत से राफेल नडाल, रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे के क्लब में शामिल हो गए हैं.
One Final match. pic.twitter.com/lRYl4E1LlB
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2024
वह अब ऐसे 2001 के बाद ऐसे पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम के एक सीजन में 22 मैच जीते हों . इटली के 23 वर्षीय सिनर को तीन सप्ताह से भी कम समय पहले डोपिंग मामले में दोषमुक्त किया गया था.
सिनर ने जैक ड्रेपर पर 7-5, 7-6 (7-3), 6-2 से जीत हासिल की. वहीं इस जीत के बाद यूएस ओपन के सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले इटली के खिलाड़ी बन गए हैं.
Jannik Sinner joins ELITE company! pic.twitter.com/moEwuy3Caq
— US Open Tennis (@usopen) September 6, 2024
वहीं 26 साल के टेलर फ्रिट्ज ने फ्रांसेस टियाफो के खिलाफ 4-6, 7-5, 4-6, 6-4, 6-1 से जीत हासिल की और अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया. जो टेलर का यह किसी भी ग्रैंड स्लैम में सबसे शानदार प्रदर्शन है.
An American in the US Open men's final (Taylor's version) pic.twitter.com/YHPMqDPSqV
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2024
फ्रिट्ज 2009 में विंबलडन में एंडी रोडिक के रोजर फेडरर से हारने के बाद किसी प्रमुख फाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बन गए हैं. अगर वह सिनर को हरा देते हैं, तो फ्रिट्ज रोडिक के 21 साल पहले अमेरिकी ओपन में जीतने के बाद स्लैम ट्रॉफी जीतने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बन जाएंगे.
रोडिक ने 2003 में स्पेन के जुआन कार्लोस फरेरो को यूएसफ ओपन फाइनल में 6–3, 7–6(7–2), 6–3 से हराया था. वहीं रोडिक 2006 में यूएस ओपन के फाइनल में रोजर फेडरर से 6–2, 4–6, 7–5, 6–1 से हार गए थे. यानी आखिरी बार कोई अमेरिकी पुरुष यूएस ओपन के सिंंगल्स में 2006 में पहुंचा था, उसके बाद अब फ्रिटज पहुंचे हैं.