scorecardresearch
 

US Open: ओसाका खिताब से दो कदम दूर, सेमीफाइनल में इस प्लेयर से भिड़ेंगी

जापान की नाओमी ओसाका ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से होगा.

Advertisement
X
Naomi Osaka (AP)
Naomi Osaka (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शानदार लय में दिख रहीं जापान की नाओमी ओसाका
  • सेमीफाइनल में जेनिफर ब्रैडी से होगा से होगा मुकाबला
  • दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ओसाका खिताब की दावेदार

जापान की नाओमी ओसाका ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से होगा. उधर, पुरुष वर्ग में अलेक्सांद्र जेवरेव और पाब्लो कारेनो बस्टा को अंतिम चार में पहुंचने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. पिछले 17 वर्षों में यह पहला अवसर है कि पुरुष क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले किसी भी खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट नहीं जीता है.

Advertisement

दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ओसाका ने अपने दमदार खेल के दम पर अमेरिका की विश्व में 93वें रैंकिंग की शेल्बी रोजर्स को 6-3, 6-4 से हराया. आर्थर ऐश स्टेडियम में मंगलवार की रात को खेले गए इस मैच में ओसाका ने सात ऐस जमाए और उन्होंने बेसलाइन पर भी अच्छा खेल दिखाया.

इससे पहले 27 साल की रोजर्स ने ओसाका के खिलाफ पिछले तीनों मैच जीते थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने अपनी गलती से 27 बार अंक गंवाए, जबकि ओसाका ने ऐसा केवल आठ बार किया. दो साल पहले यूएस ओपन जीतने वाली ओसाका सेमीफाइनल में ब्रैडी से भिड़ेगी.

अमेरिका की 28वीं वरीयता प्राप्त ब्रैडी ने कजाखस्तान की 23वीं वरीय यूलिया पुतिनसेवा को 6-3, 6-2 से पराजित किया. ब्रैडी ने बेसलाइन से अपना दबदबा बनाया. उन्होंने पहले सेट में 4-0 और दूसरे सेट में 2-0 की बढ़त बनाई.

Advertisement

इस बीच पुरुष वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी जेवरेव ने क्रोएशिया के 27वें वरीय बोर्ना कोरिच के खिलाफ 12 डबल फॉल्ट और 46 गलतियों के बावजूद 1-6, 7-6 (5), 7-6 (1), 6-3 से जीत दर्ज की.

जेवरेव इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंचे थे, लेकिन वहां से आगे नहीं बढ़ पाए थे. उन्हें तब डोमिनिक थीम ने हराया था, लेकिन अब उनका मुकाबला कारेनो बस्टा से होगा. 

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को पहले सेट के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के कारण क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले 20वीं वरीयता प्राप्त कारेनो बस्टा ने चार घंटे से भी अधिक समय तक चले मैच में कनाडा के 12वें वरीय डेनिस शापोवालोव को 3-6, 7-6 (5), 7-6 (4), 0-6, 6-3 से हराया.

स्पेन के 29 साल के खिलाड़ी कारेनो बस्टा इससे पहले 2017 में भी यहां अंतिम चार में पहुंचे थे, लेकिन तब केविन एंडरसन से हार गए थे. वह दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.

Advertisement
Advertisement