scorecardresearch
 

नोवाक जोकोविच का जलवा... ITF वर्ल्ड चैम्पियन अवॉर्ड पर किया कब्जा

जोकोविच ने 8वीं बार आईटीएफ विश्व चैम्पियन का पुरस्कार हासिल किया और यह रिकॉर्ड है. उन्हें इस सीजन में चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट सिंगल्स में कम से कम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के 2023 के विश्व चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Advertisement
X
Novak Djokovic (Getty)
Novak Djokovic (Getty)

नोवाक जोकोविच और आर्यना सबालेंका को इस सीजन में चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट सिंगल्स में कम से कम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) के 2023 के विश्व चैम्पियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Advertisement

जोकोविच ने रिकॉर्ड 8वीं बार एटीपी रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज रहते हुए सीजन का अंत किया. उन्होंने इस सीजन में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन के खिताब जीतकर अपने कुल ग्रैंड स्लैम खिताब की संख्या 24 पर पहुंचाई. वह विम्बलडन में उपविजेता रहे थे.

जोकोविच ने 8वीं बार आईटीएफ विश्व चैम्पियन का पुरस्कार हासिल किया और यह भी रिकॉर्ड है.

Aryna Sabalenka (Getty)

सबालेंका ने पहली बार यह पुरस्कार हासिल किया. उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. वह अमेरिकी ओपन में उपविजेता रहीं, जबकि फ्रेंच ओपन और विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं.

वह सितंबर में पहली बार अपने करियर में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थीं. उन्होंने सीजन का अंत इगा स्वियातेक के बाद दूसरे नंबर पर रहते हुए किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement