scorecardresearch
 

AUS Open, Djokovic: जोकोविच ने 'कैद' में मनाया क्रिसमस-डे, वाइफ ने सपोर्ट के लिए फैंस को कहा शुक्रिया

जोकोविच को कड़े कोविड टीकाकरण नियमों में मेडिकल छूट के लिए जरूरी शर्ते पूरी नहीं करने के कारण उनका प्रवेश वीजा भी रद्द कर दिया गया है. ऐसे में इस महीने होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनका भाग लेना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है.

Advertisement
X
Novak Djokovic (Getty)
Novak Djokovic (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जोकोविच ने मनाया क्रिसमस का त्योहार
  • AUS ओपन में भाग लेना काफी मुश्किल

AUS Open, Djokovic: क्रिसमस का त्योहार आमतौर पर 25 दिसंबर को मनाया जाता है. लेकिन कई रूढ़िवादी (Orthodox) ईसाई प्रभु ईसा मसीह के जन्म को याद करने के लिए हर साल सात जनवरी को या इसके आसपास ‘क्रिसमस डे’ मनाते हैं. इसे 'ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस' कहा जाता है. दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यह त्योहार ऑस्ट्रेलियाई आव्रजन विभाग के होटल में मनाया, जहां वह निर्वासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटे हैं.

Advertisement

जोकोविच को सर्बिया से परिजनों और राष्ट्रपति ने भी फोन करके उनका मनोबल बढ़ाया. मेलबर्न में होली ट्रिनिटी सर्बियाई ऑर्थोडॉक्स चर्च के एक पादरी ने आव्रजन अधिकारियों से अनुमति लेकर इस पर्व के मौके पर जोकोविच से मुलाकात की. चर्च के डीन मिलोराड लोकार्ड ने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन से कहा, ‘हमारा क्रिसमस कई परंपराओं से जुड़ा है और ऐसे में एक पादरी का उनसे मिलना महत्वपूर्ण था.'

उन्होंने कहा, 'उन्हें कैद में क्रिसमस मनाना पड़ा, यह काफी दुखद है. कोई सोच भी नहीं सकता.' मेलबर्न में शरणार्थियों और राजकीय संरक्षण के इच्छुक लोगों को रखने वाले पार्क होटल के बाहर जोकोविच के समर्थक झंडे और बैनर लेकर जमा हुए थे. उनके साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता भी थे.

इस बीच जेलेना जोकोविच ने अपने पति का समर्थन देने के लिए सोशल मीडिया पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'सभी को धन्यवाद. दुनिया भर से मेरे पति को प्यार भेजने वालों को धन्यवाद.'

Advertisement

वैक्सीनेशन को लेकर जोकोविच के विरोधी रहे लोग भी अब उनका समर्थन कर रहे हैैं. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस ने कहा, 'मैंने दूसरों की भलाई के लिए टीका लगवाया. अपनी मां की सेहत को ध्यान में रखकर टीका लगवाया. मैं मानता हूं कि कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन जिस तरह से नोवाक के साथ किया जा रहा है, वह बहुत बुरा है.'

किर्गियोस ने कहा, 'वह महानतम खिलाड़ियों में से हैं, लेकिन हैं तो इंसान ही.'  जोकोविच को कड़े कोविड टीकाकरण नियमों में मेडिकल छूट के लिए जरूरी शर्ते पूरी नहीं करने के कारण ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया और उनका प्रवेश वीजा भी रद्द कर दिया गया है. ऐसे में रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने की तैयारी करने की बजाय जोकोविच वीजा रद्द होने और निर्वासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं.



 

Advertisement
Advertisement