scorecardresearch
 

Novak Djokovic US Open Champion: नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, मेदेवदेव को हराकर जीता यूएस ओपन का खिताब, सेरेना विलियम्स पीछे छूटीं

नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन 2023 में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. जोकोविच का यह 24वां ग्रैंड स्लैम टाइटल रहा, इस जीत के साथ ही जोकोविच ओपन ऐरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए.

Advertisement
X
नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन 2023 में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में दूसरी सीड जोकोविच ने तीसरी सीड रुस के डेनिल मेदवेदेदेव को सीधे सेटो में 6-3, 7-6 (5), 6-3 से मात दी. नोवाक जोकोविच का यह 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब रहा. अब जोकोविच ओपन ऐरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए.

Advertisement

36 साल के जोकोविच ने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को पछाड़ दिया, जिन्होंने ओपनर ऐरा में 23 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीते थे. ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट ने भी 24 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीते थे, लेकिन इनमें से 13 खिताब ओपन ऐरा से पहले आए थे. टेनिस में ओपन ऐरा की शुरुआत साल 1968 में हुई थी. जोकोविच यदि एक और ग्रैंड स्लैम जीतते हैं, तो वह टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने के मामले में मार्गरेट कोर्ट से आगे निकल जाएंगे.

जोकोविच और मेदवेदेव के बीच फाइनल मुकाबला कुल तीन घंटा और 17 मिनट तक चला. पहले सेट को जोकोविच ने आसानी से जीत लिया था, लेकिन उन्हें दूसरे सेट में मेदवेदेव ने कड़ी टक्कर दी. 1 घंटे 44 मिनट तक चले दूसरे सेट में ऐसे क्षण भी आए, जब जोकोविच लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए. लेकिन इस सर्बियाई खिलाड़ी ने हिम्मत नहीं हारी और टाईब्रेकर में दूसरे सेट को अपने नाम किया. दूसरा सेट गंवाने के बाद मेदवेदेव तीसरे सेट में भी वापसी नहीं कर पाए. जोकोविच का यह चौथा अमेरिकी ओपन खिताब रहा.

Advertisement

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)
1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया )- 24 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-4).
2. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5)

नोवाक जोकोविच अपने टेनिस करियर का 36वें ग्रैंड स्लैम सिंगल्स फाइनल खेलने उतरे थे, जो ओपन युग में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है. सेमीफाइनल में जोकोव‍िच ने बेन शेल्टन को 6-3, 6-2, 7-6 (4) से श‍िकस्त दी थी. वहीं डेनियल मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज को 7-6 (7-3) 6-1 3-6 6-3 से हरा द‍िया था.

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)
36- नोवाक जोकोविच
31- रोजर फेडरर
30- राफेल नडाल
19- इवान लेंडल
18- पीट सम्प्रास

Live TV

Advertisement
Advertisement